मेरा गीत दीया बन जाए

Webdunia
- नीरज

WD
अंधियारा जिससे शरमा ए,
उजियारा जिसको ललचा ए,
ऎसा दे दो दर्द मुझे तुम
मेरा गीत दीया बन जाए !

इतने छलको अश्रु थके हर
राहगीर के चरण धो सकू ँ,
इतना निर्धन करो कि हर
दरवाजे पर सर्वस्व खो सकूँ

ऎसी पीर भरो प्राणों में
नींद न आए जनम-जनम त क,
इतनी सुध-बुध हरो कि
साँवरिया खुद बाँसुरिया बन जाए !

ऎसा दे दो दर्द मुझे तुम
मेरा गीत दीया बन जाए !!

घटे न जब अंधिया र, करे
तब जलकर मेरी चिता उजाल ा,
पहला शव मेरा हो जब
निकले मिटने वालों का मेंल ा

पहले मेरा कफन पताका
बन फहरे जब क्रान्ति पुकार े,
पहले मेरा प्यार उठे जब
असमय मृत्यु प्रिया बन जाए !

ऎसा दे दो दर्द मुझे तुम
मेरा गीत दीया बन जाए !!

मुरझा न पाए फसल न कोई
ऎसी खाद बने इस तन क ी,
किसी न घर दीपक बुझ पा ए
ऎसी जलन जले इस मन की

भूखी सोए रात न कोई
प्यासी जागे सुबह न को ई,
स्वर बरसे सावन आ जा ए
रक्त गिर े, गेहूँ उग आए !

ऎसा दे दो दर्द मुझे तुम
मेरा गीत दीया बन जाए !!

बहे पसीना जहा ँ, वहाँ
हरयाने लगे नई हरियाल ी,
गीत जहाँ गा आ ए, वहा ँ
छा जाय सूरज की उजियाली

हँस दे मेरा प्यार जहाँ
मुसका दे मेरी मानव-ममता
चन्दन हर मिट्टी हो जाए
नन्दन हर बगिया बन जाए।

ऎसा दे दो दर्द मुझे तुम
मेरा गीत दीया बन जाए !!

उनकी लाठी बने लेखनी
जो डगमगा रहे राहों प र,
हृदय बने उनका सिंघासन
देश उठाए जो बाहों पर

श्रम के कारण चूम आई
वह धूल करे मस्तक का टीक ा,
काव्य बने वह कर् म, कल्पना-
से जो पूर्व क्रिया बन जाए !

ऎसा दे दो दर्द मुझे तुम
मेरा गीत दीया बन जाए !!

मुझे श्राप लग जा ए, न दौड़ू ँ
जो असहाय पुकारों पर मै ं,
आँखे ही बुझ जाए ँ, बेबेसी
देखूँ अगर बहारों पर मैं

टूटे मेरे हाथ न यदि यह
उठा सकें गिरने वालों को
मेरा गाना पाप अगर
मेरे होते मानव मर जाए !

ऎसा दे दो दर्द मुझे तुम
मेरा गीत दीया बन जाए !!

Show comments

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा

हेयर ट्रांसप्लांट ने लील ली 2 जिंदगियां, जानिए कितनी सेफ है ये सर्जरी, संभावित खतरे और किन लोगों को नहीं करवाना चाहिए ट्रांसप्लांट

प्री-मॉनसून और मॉनसून में क्या होता है अंतर, आसान भाषा में समझिए

अपनी बेटी को दें वेदों से प्रेरित सुंदर नाम, जानें उनके गहरे अर्थ

घर के चिराग को दें वेदों से प्रभावित नाम, दीजिए बेटे के जीवन को एक सार्थक शुरुआत

प्रधानमंत्री का संदेश आतंकवाद के विरुद्ध मानक

मोहब्बत, जिंदगी और सियासत पर राहत इंदौरी के 20 दमदार और मोटिवेशनल शेर

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान