विश्व चाहे या न चाहे

Webdunia
- गोपालदास "नीरज"

ND
विश्व चाहे या न चाह े,
लोग समझें या न समझे ं,
आ गए हैं हम यहाँ तो गीत गाकर ही उठेंगे ।

हर नज़र ग़मगीन ह ै, हर होठ ने धूनी रमा ई,
हर गली वीरान जैसे हो कि बेवा की कला ई,
ख़ुदकुशी कर मर रही है रोशनी तब आँगनों मे ं
कर रहा है आदमी जब चाँद-तारों पर चढ़ा ई,
फिर दीयों का दम न टूट े,
फिर किरन को तम न लूट े,
हम जले हैं तो धरा को जगमगा कर ही उठेंगे ।
विश्व चाहे या न चाहे....

हम नहीं उनमें हवा के साथ जिनका साज़ बदल े,
साज़ ही केवल नहीं अंदाज़-औ-आवाज़ बदल े,
उन फ़कीरों-सिरफिरों के हमसफ़र ह म, हमउम्र ह म,
जो बदल जाएँ अगर तो तख़्त बदले ताज बदल े,
तुम सभी कुछ काम कर ल ो,
हर तरह बदनाम कर ल ो,
हम कहानी प्यार की पूरी सुनाकर ही उठेंगे ।
विश्व चाहे या न चाहे...

नाम जिसका आँक गोरी हो गई मैली सियाह ी,
दे रहा है चाँद जिसके रूप की रोकर गवाह ी,
थाम जिसका हाथ चलना सीखती आँधी धरा प र
है खड़ा इतिहास जिसके द्वार पर बनकर सिपाह ी,
आदमी वह फिर न टूट े,
वक़्त फिर उसको न लूट े,
जिन्दगी की हम नई सूरत बनाकर ही उठेंगे ।
विश्व चाहे या न चाहे....

हम न अपने आप ही आए दुखों के इस नगर मे ं,
था मिला तेरा निमंत्रण ही हमें आधे सफ़र मे ं,
किन्तु फिर भी लौट जाते हम बिना गाए यहाँ स े
जो सभी को तू बराबर तौलता अपनी नज़र मे ं,
अब भले कुछ भी कहे त ू,
खुश कि या नाखुश रहे त ू,
गाँव भर को हम सही हालत बताकर ही उठेंगे ।
विश्व चाहे या न चाहे....

इस सभा की साज़िशों से तंग आक र, चोट खाक र
गीत गाए ही बिना जो हैं गए वापिस मुसाफ़ि र
और वे जो हाथ में मिज़राब पहने मुश्‍किलों क ी
दे रहे हैं जिन्दगी के साज़ को सबसे नया स्व र,
मौर तुम लाओ न ला ओ,
नेग तुम पाओ न पा ओ,
हम उन्हें इस दौर का दूल्हा बनाकर ही उठेंगे ।
विश्व चाहे या न चाहे....

Show comments

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

हार्ट अटैक से एक महीने पहले बॉडी देती है ये 7 सिग्नल, कहीं आप तो नहीं कर रहे अनदेखा?

बाजार में कितने रुपए का मिलता है ब्लैक वॉटर? क्या हर व्यक्ति पी सकता है ये पानी?

बालों और त्वचा के लिए अमृत है आंवला, जानिए सेवन का सही तरीका

सफेद चीनी छोड़ने के 6 जबरदस्त फायदे, सेहत से जुड़ी हर परेशानी हो सकती है दूर

हिंदू धर्म से प्रेरित बेबी गर्ल्स के अ से मॉडर्न और यूनिक नाम, अर्थ भी है खास

पुण्यतिथि विशेष: मोटीवेशनल स्वामी विवेकानंद कोट्स

बिना धूप में निकले कैसे पाएं ‘सनशाइन विटामिन’? जानिए किन्हें होती है विटामिन डी की कमी?

बारिश है पसंद तो बेटी को दीजिए बरखा से प्रभावित ये नाम, अर्थ भी हैं सुन्दर

'मां' और ‘ममता’ की धरती पर क्यों खतरे में है स्त्री की अस्मिता!