सारा जग बंजारा होता

Webdunia
- गोपालदास "नीरज"

ND
अगर थामता न पथ में उँगली इस बीमार उमर क ी
हर पीड़ा वैश्या बन जात ी, हर आँसू आवारा होता ।

निरवंशी रहता उजियाल ा
गोद न भरती किसी किरन क ी,
और ज़िन्दगी लगती जैसे-
डोली कोई बिना दुल्हन क ी,
दु:ख से सब बस्ती कराहत ी, लपटों में हर फूल झुलसत ा
करुणा ने जाकर नफ़रत का आँगन गर न बुहारा होता ।
प्यार अगर...

मन तो मौसम-सा चंचल ह ै
सबका होकर भी न किसी क ा
अभी सुबह क ा, अभी शाम क ा
अभी रुदन क ा, अभी हँसी क ा
और इसी भौंरे की ग़लती क्षमा न यदि ममता कर देत ी
ईश्वर तक अपराधी होता पूरा खेल दुबारा होता ।
प्यार अगर...

जीवन क्या है एक बात ज ो
इतनी सिर्फ समझ में आए-
कहे इसे वह भी पछता ए
सुने इसे वह भी पछता ए
मगर यही अनबूझ पहेली शिशु-सी सरल सहज बन जात ी
अगर तर्क को छोड़ भावना के सँग किया गुज़ारा होता ।
प्यार अगर...

मेंघदूत रचती न ज़िन्दग ी
वनवासिन होती हर सीत ा
सुन्दरता कंकड़ी आँख क ी
और व्यर्थ लगती सब गीत ा
पण्डित की आज्ञा ठुकराक र, सकल स्वर्ग पर धूल उड़ाक र
अगर आदमी ने न भोग का पूजन-पात्र जुठारा होता ।
प्यार अगर...

जाने कैसा अजब शहर य ह
कैसा अजब मुसाफ़िरख़ान ा
भीतर से लगता पहचान ा
बाहर से दिखता अनजान ा
जब भी यहाँ ठहरने आता एक प्रश्न उठता है मन मे ं
कैसा होता विश्व कहीं यदि कोई नहीं किवाड़ा होता ।
प्यार अगर...

हर घर-आँगन रंग मंच ह ै
औ’ हर एक साँस कठपुतल ी
प्यार सिर्फ़ वह डोर कि जिस प र
नाचे बाद ल, नाचे बिजल ी,
तुम चाहे विश्वास न लाओ लेकिन मैं तो यही कहूँग ा
प्यार न होता धरती पर तो सारा जग बंजारा होता ।
प्यार अगर...

Show comments

जानिए कैसे मंगोल शासक अल्तान खान की वजह से शुरू हुई थी लामा परंपरा? क्या है दलाई लामा का इतिहास

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

ग्लूटाथियोन बढ़ाने के लिए इंजेक्शन या दवाइयां खाने से बेहतर है खाएं ये फल और सब्जियां, जानें कुदरती उपाय

सावन मास में शिवजी की पूजा से पहले सुधारें अपने घर का वास्तु, जानें 5 उपाय

सिरदर्द से तुरंत राहत पाने के लिए पीएं ये 10 नैचुरल और स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक्स

वेट लॉस में बहुत इफेक्टिव है पिरामिड वॉक, जानिए चौंकाने वाले फायदे और इसे करने का तरीका

इन 7 तरह के लोगों को रोज पीना चाहिए हरी इलाइची का पानी, स्किन से लेकर बॉडी तक के लिए है फायदेमंद

सावन में रचाएं भोलेनाथ की भक्ति से भरी ये खास और सुंदर मेहंदी डिजाइंस, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

ऑफिस में नींद आ रही है? जानिए वो 5 जबरदस्त ट्रिक्स जो झटपट बना देंगी आपको अलर्ट और एक्टिव

सुबह उठते ही सीने में महसूस होता है भारीपन? जानिए कहीं हार्ट तो नहीं कर रहा सावधान