Air India Bharti 2022: एअर इंडिया एअरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AASL) ने ऑफिसर अकाउंट्स, मैनेजर ऑफ फाइनेंस और असिस्टेंट ऑन-अकाउंट्स के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करके संबंधित क्षेत्र में योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों 31 मई 2022 तक आवेदन मांगे हैं।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता- मैनेजर-फाइनेंस- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट या इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से कॉस्ट अकाउंटेंट... इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया का सदस्य या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का सदस्य होना चाहिए अथवा पांच वर्ष कार्य अनुभव के साथ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से फाइनेंस में पूर्णकालिक एमबीए होना चाहिए।
ऑफिसर अकाउंट पदों के लिए- इंटर चार्टर्ड अकाउंटेंट / इंटर कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी या फाइनेंस में एमबीए या समकक्ष योग्यता रखी गई है।
असिस्टेंट पदों के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 + 2 + 3 पैटर्न के तहत अकाउंट-कॉमर्स ग्रेजुएट (ऑनर्स) वित्त कार्यों और खातों में 1 साल या उससे अधिक के कार्य का अनुभव आवश्यक है। चयन मानदंड के अनुसार एअर इंडिया भर्ती 2022 अंतर्गत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
एअर इंडिया भर्ती 2022 रिक्त पद विवरण:
मैनेजर-फाइनेंस- 3 पद
ऑफिसर अकाउंट- 2 पद
असिस्टेंट- अकाउंट- 2 पद
एअर इंडिया भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा-
* मैनेजर-फाइनेंस - 30 वर्ष से अधिक नहीं
अधिकारी खाता:
* सामान्य: 30 वर्ष से अधिक नहीं
* ओबीसी: 33 वर्ष से अधिक नहीं
* एससी / एसटी: 35 वर्ष से अधिक नहीं
* असिस्टेंट - अकाउंट - 2 पद
* सामान्य: 28 वर्ष से अधिक नहीं
* ओबीसी: 31 वर्ष से अधिक नहीं
* एससी / एसटी: 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एअर इंडिया भर्ती 2022 सैलरी-
प्रबंधक-वित्त - रु. 50,000/- प्रति माह
अधिकारी खाता -रु.41000/- प्रति माह
सहायक - खाता - रु.19350/- प्रति माह
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2022 तक
[email protected] के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।