Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Cochin Shipyard Limited में 261 पदों पर होगी भर्ती, जानें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

हमें फॉलो करें Cochin Shipyard Limited में 261 पदों पर होगी भर्ती, जानें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
Cochin Shipyard Recruitment 2022: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) में जूनियर तकनीकी सहायक, वरिष्ठ जहाज ड्राफ्ट्समैन, सहायक और विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 अंतर्गत 261 पदों पर नियुक्तियों को लेकर एक जॉब नोटिफिकेशन (Job Notification) प्रस्तुत किया गया है। 
 
इसके आवेदन फॉर्म 17 मई 2022 से जमा होने शुरू हो गए हैं तथा 06 जून 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि होगी। आवेदन फॉर्म अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी को इससे पहले अपनी समग्र जानकारी के साथ यानी नई पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट/ Resume आदि आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करने होंगे।

इन पोस्ट के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर आवेदक का सिलेक्शन किया जाएगा। 
 
इन रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा उम्मीदवार के पास होना चाहिए। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती में पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा 06 जून 2022 को 35 वर्ष से अधिक मान्य नहीं होगी अर्थात् आवेदकों का जन्म 07 जून 1987 को या उसके बाद होने वाले ही इस नौकरी को पाने के अधिकारी होंगे।  
 
इन पदों के लिए कार्य स्थल पूरे भारत में कही भी दिया जाएगा तथा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड के माध्यम से कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Srilanka: राष्ट्रपति राजपक्षे ने श्रीलंका में 9 नए कैबिनेट मंत्रियों को दिलाई शपथ