गुजरात चुनाव : कांग्रेस ने खेला सांसदों पर दांव

Webdunia
शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (14:47 IST)
FILE
1995 से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से सत्ता छीनने की कोशिश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तीन वर्तमान सांसदों को मैदान में उतारा है।

वर्ष 2009 में सुरेंद्रनगर से लोकसभा के लिए जीतने वाले कांग्रेस सांसद सोमाभाई जी. पटेल लिम्बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं जो इसी जिले में आता है।

कांग्रेस के एक अन्य सांसद विट्ठल रदाड़िया राजकोट जिले के धोराजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। रदाड़िया पोरबंदर लोकसभा सीट से सांसद हैं।

इसी तरह राजकोट से पार्टी के सांसद को भावनगर जिले के बोटाद सीट से आगामी चुनाव के लिए उतारा गया है।

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता हृदय बुच ने कहा कि हम अपने पूरे बल और शक्ति का प्रयोग करना चाहते हैं और भाजपा से सत्ता छीनने के लिए हमने अपने सभी संसाधनों का उपयोग करने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के जीतने की संभावना को ध्यान में रखा जा रहा है और राज्य के गणमान्य नेताओं, सांसदों से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है।

कांग्रेस 17 वर्ष से ज्यादा समय से सत्ता का इंतजार कर रही है और राज्य में तीन बार से सत्ता में चल रही भाजपा सरकार को बाहर करने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है। गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 दिसम्बर और 17 दिसंबर को होने हैं।

सुरेंद्रनगर से चौथी बार सांसद बने सोमाभाई पटेल ने कहा कि यह केवल एक विधानसभा सीट सुनिश्चित करने की ही रणनीति नहीं है। दरअसल एक वर्तमान सांसद के पास एक से ज्यादा विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालने की क्षमता होती है क्योंकि एक लोकसभा संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की कम से कम सात सीटें होती हैं।

वीरामगाम के रहने वाले पटेल सबसे पहले 1989 में लोकसभा के लिए चयनित हुए थे और अब उन्हें भाजपा के निवर्तमान विधायक कृतिसिंह जे. राणा के खिलाफ उतारा गया है।

उन्होंने कहा कि इस बार हम सरकार बनाना चाहते हैं और इसलिए पार्टी ने हमसे विधानसभा चुनाव लड़ने को कहा है।

पटेल ऐसे एकमात्र कांग्रेस सांसद हैं जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि विट्ठल रदाड़िया और कुंवरजी वाललिया एक-दो बार नहीं बल्कि क्रमश: पांच और चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।

इस बार रदाड़िया को भाजपा के हरिभाई पटेल के खिलफ मैदान में उतारा गया है और बावलिया भाजपा के डॉ. टीडी मानिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। तीनों नेताओं से उम्मीद है कि अपने लोकसभा क्षेत्रों से कम से कम 15 विधायकों की जीत सुनिश्चित करेंगे।

पोरबंदर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की सात सीटें हैं और कांग्रेस ने रदाड़िया को धोराजी और उनके पुत्र जयेश को जेतपुर से मैदान में उतारा है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मछली पकड़ने वाले जहाज से टकराई नौसेना की पनडुब्बी, चालक दल के 2 सदस्य लापता

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार