नरेन्द्र मोदी के मंच पर इरफान पठान

Webdunia
बुधवार, 12 दिसंबर 2012 (23:10 IST)
FILE
क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान ने भाजपा की चुनाव रैली के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया। दरअसल, यह पार्टी राज्य में अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रही है।

राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के दौरान इरफान मंच पर मोदी के साथ खड़े नजर आए। वड़ोदरा के रहने वाले इरफान ने मोदी का भाषण सुनने आए लोगों का मंच से हाथ उठाकर अभिवादन किया। चोट के चलते आजकल पठान क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं।

मोदी ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने के लिए सितंबर, 2011 में शांति और सौहार्द को लेकर ‘सदभावना मिशन’ शुरू किया था। हालांकि, भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय के एक भी उम्मीदवार को नहीं उतारा है, जबकि मध्य गुजरात में पंचमहल और दाहोद आदिवासी एवं अल्पसंख्यक बहुल इलाका है तथा खेड़ा, आणंद और वड़ोदरा पटेल बहुल इलाका है।

भाजपा कांग्रेस में भिड़ंत : पठान की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी चिंतित लग रहे हैं, लेकिन भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी के शासन के बेहतरीन रिकॉर्ड के कारण मुख्यमंत्री के साथ चुनावी मंच पर नजर आए।

खुर्शीद ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के पर्यवेक्षक के तौर पर उन्हें हैरानी हुई है कि मोदी तमाशा दिखाने वाले जादूगरों की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी चिंतित नजर आ रहे हैं।

भाजपा ने कहा कि गुजरात में अल्पसंख्यकों की विकास दर सर्वश्रेष्ठ है और ऐसे में हैरानी होती है कि कांग्रेस को मोदी की सभा में पठान की मौजूदगी से आपत्ति है। उन्होंने कहा कि एक जानमाने क्रिकेटर होने के साथ ही पठान एक प्रमुख गुजराती भी हैं।

राज्य में पहले चरण के चुनाव के तहत गुरुवार को मतदान होना है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 दिसंबर को होगा। मतगणना 20 दिसंबर को होगी। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

वैश्विक बाजारों में मजबूती सोने में रही 200 रुपए की बढ़त, चांदी में भी आया 700 रुपए का उछाल