Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरे दौर के मतदान के लिए गुजरात तैयार

हमें फॉलो करें दूसरे दौर के मतदान के लिए गुजरात तैयार
, बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (22:24 IST)
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को होने वाले दूसरे और अंतिम दौर के मतदान के लिए राज्य तैयार है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने-अपने दलों के लिए धुआंधार प्रचार किया।
 
दूसरे दौर में उत्तरी और मध्य गुजरात में 14 जिलों में 93 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमें कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 2.22 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
 
कल की चुनावी जंग के प्रमुख उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल हैं, जो मेहसाणा से चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस के जीवाभाई पटेल उनके प्रतिद्वंद्वी हैं। कांग्रेस से जुड़े अल्पेश ठाकोर राधनपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। उन्हें भाजपा के लाविंगजी ठाकोर चुनौती दे रहे हैं।
 
वडगाम (एससी) एक और महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है, जहां भाजपा के विजय चक्रवर्ती के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय जिग्नेश मेवानी चुनाव मैदान में हैं।
 
कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र रहे मणिनगर से कांग्रेस ने विदेश में शिक्षा प्राप्त श्वेता ब्रह्मभट्ट को भाजपा के वर्तमान विधायक सुरेश पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा है। मोदी ने 2014 में इस सीट को खाली कर दिया था।
 
भाजपा के खिलाफ जाति आधारित समीकरण बैठाने की जुगत में कांग्रेस ने हार्दिक पटेल, ठाकोर और मेवानी का सहारा लिया है, जो पाटीदारों, अन्य पिछड़ा वर्ग और दलितों की ओर से युवा तुर्क बनकर उभरे हैं।
 
इस चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले की परीक्षा माना जा रहा है। गुजरात विधानसभा चुनाव मोदी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं और राहुल के लिए अग्निपरीक्षा हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कल खत्म हो गया।
 
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में मोदी ने तीखा हमला बोला और पालनपुर में एक रैली के दौरान आरोप लगाया कि पाकिस्तान गुजरात चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि मणिशंकर अय्यर द्वारा उन्हें ‘नीच’ कहे जाने के एक दिन पहले कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच मुलाकात हुई।
 
हालांकि मनमोहन सिंह ने मोदी से कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणियों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। कल दूसरे दौर का मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना 18 दिसंबर को होगी। वर्ष 2012 में भाजपा ने 115 सीट जीती थीं। कांग्रेस को 61 सीटों पर जीत मिली थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Election Result : गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम