Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्दिक का नया दांव, क्या चुनाव में मिलेगा फायदा

हमें फॉलो करें हार्दिक का नया दांव, क्या चुनाव में मिलेगा फायदा
राजकोट , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (14:12 IST)
राजकोट। गुजरात चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल चुके पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को पाटीदार समुदाय के दो शीर्ष धार्मिक संस्थाओं में से एक खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल से यहां मुलाकात की जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं। 
 
पाटीदार अथवा पटेल समुदाय की दो उपजातियों कड़वा और लेउवा में से दूसरी से संबंधित खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख  पटेल तथा हार्दिक की मुलाकात यहां जेतपर स्थित खोडलधाम शैक्षणिक संकुल में हुई। इस मुलाकात के बाद हालांकि पटेल ने कोई बयान नहीं दिया पर हार्दिक ने दावा किया कि उन्होंने उनकी लड़ाई को सही बताया है। 
 
हार्दिक ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है पर पटेल ने उनकी लड़ाई को सही बताया। उन्होंन यह भी दावा किया कि आरक्षण के मामले में पाटीदार समुदाय के संगठन उनसे इत्तेफाक रखते हैं पर असमंजस में हैं। ज्ञातव्य है कि आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक के दावे को पहले कई प्रमुख पाटीदार संगठन झुठला चुके हैं। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांदीपोरा में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर