Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्दिक सीडी कांड में बड़ा खुलासा

हमें फॉलो करें हार्दिक सीडी कांड में बड़ा खुलासा
, गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (16:49 IST)
गांधीनगर। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के सहयोगियों ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें फंसाने के लिए राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा ने उनकी 22 तथा पाटीदार आंदोलन से जुड़े अन्य लोगों के 30 समेत कुल मिलाकर 52 बनावटी सेक्स सीडी तैयार कराई हैं।
        
हार्दिक के करीबी पास नेता दिनेश बांभणिया ने अन्य नेताओं के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक युवती जल्द ही पास नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करा सकती है और इसके लिए भी एक सौदेबाजी हुई है। भाजपा हार्दिक की हालत भी नारायण साई (दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद स्वयंभू धर्मगुरू आसाराम बापू का बेटा, जो स्वयं भी ऐसे ही आरोप में सूरत की जेल में बंद हैं) जैसा करना चाहती है।
       
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी के इशारे पर तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जानकारी में यह पूरा षड्यंत्र पाटीदार आंदोलन को बदनाम करने के लिए रचा गया है। इसमें कई पुलिस अधिकारियों की भी मिलीभगत है। इसके लिए सूरत निवासी पाटीदार युवक विपुल मेदपरा और उद्योगपति विमल पटेल (जिसने हाल में भाजपा में शामिल होने के लिए पास नेता नरेन्द्र पटेल को कथित तौर पर दस लाख रुपए दिए थे) में 40 करोड़ की सौदेबाजी हुई है। विपुल के घर पर तीन दिनों से पुलिस बिठा दी गई है और वह गायब है। किसी पायल नाम की युवती के साथ ऐसी सौदेबाजी भी हुई है कि वह हार्दिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराएगी। 
        
दिनेश ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सेक्स सीडी बनावटी ढंग से विदेश में बनाई गई है। वह गुजरात में इस मामले में मुकदमा या शिकायत दर्ज कर न्याय की उम्मीद नहीं करते और इसीलिए ऐसा नहीं किया गया है। वह जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। दो दिन में वह और सबूत पेश करेंगे। 
 
ज्ञातव्य है कि सोशल मीडिया में हाल में हार्दिकी कुल पांच सेक्स सीडी जारी हुई थी। उन्होंने इसे भाजपा का षड्यंत्र बताया था। कांग्रेस ने भी हार्दिक का बचाव किया था, जबकि भाजपा ने हार्दिक को इस मामले में अदालत जाकर अपनी मासूमियत साबित करने की चुनौती दी थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव प्रचार करने आए सचिन पायलट का राजस्थानी समुदाय ने किया विरोध