नरेन्द्र मोदी, वही अर्जुन वही बाण...

Webdunia
बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (19:13 IST)
- वेबदुनिया न्यूज डेस्क
'तुलसी नर का क्या बड़ा, समय बड़ा बलवान। भीलन लूटी गोपियां, वही अर्जुन वही बाण॥' अर्थात समय बड़ा बलवान होता है। महाभारत के युद्धक्षेत्र में अपने धनुष से जौहर दिखाने वाले अर्जुन एक समय भीलों से गोपियों को भी नहीं बचा पाए। आज कुछ-कुछ यही स्थिति गुजरात में नरेन्द्र मोदी की भी हो गई।
जिन नरेन्द्र मोदी के लिए वहां की जनता पलक पावड़े बिछाती थी। उनकी एक झलक के लिए हजारों-लाखों की संख्‍या में लोग जुट जाते थे। लेकिन मोदी का बड़ौदा दौरा कुछ अलग ही रहा। यहां उन्हें देखने के लिए भीड़ तो थी, लेकिन इसी भीड़ से एक महिला ने प्रधानमंत्री के वाहन पर विरोध स्वरूप चूड़ियां फेंक दीं। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में ले लिया, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि मोदी के प्रति किस बात को लेकर वह महिला नाराज थी। 
 
हालांकि यह भी माना जा सकता है कि राज्य में इस समय चुनावी माहौल है और यह विरोध भी चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि इन दिनों गुजरात में भाजपा पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। चुनाव की तारीखें देर से घोषित करने को लेकर भी विपक्ष ने केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला था।  
इसमें कोई संदेह नहीं कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद मोदी सरकार के खिलाफ माहौल देखने को मिल रहा है। लोग खुले तौर पर तो नहीं लेकिन दबी जुबान में जरूर इन फैसलों का विरोध कर रहे हैं। विपक्ष इस पूरे माहौल को अपने पक्ष में भुनाने के लिए पूरी तरह मुखर हो गया है। 
 
नरेन्द्र मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ यह माहौल सतही है या इसमें दम है यह तो आने वाला वक्त या फिर गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम ही बताएगा, लेकिन हाल ही में जो ओपिनियन पोल आए हैं, उनके परिणाम देखकर तो नहीं लगता कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। हालांकि हो सकता है कि पिछली बार की अपेक्षा उनकी सीटें कम हो जाएं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि भाजपा के लिए यह चिंता की बात जरूर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख