गुजरात चुनाव परिणाम में नरेंद्र मोदी को लगा जोर का झटका...

Webdunia
सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (23:51 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में छठी बार भाजपा को सत्ता में काबिज करवाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फूले नहीं समा रहे हैं और इसके लिए पूरे गुजरात की जनता का गर्मजोशी के साथ आभार भी मान रहे हैं लेकिन दिल के किसी कोने में उन्हें ये बात फांस बनकर चुभ रही है कि आखिर 'भाजपा लहर' के बावजूद उनके घर में कैसे भाजपा हार गई?


मोदी के सिर में इसलिए भी ज्यादा बल पड़ रहे हैं क्योंकि मेहसाणा जिले की दो विधानसभाओं में पूरा दम लगाने के बावजूद भाजपा के प्रत्याशी कांग्रेस के हाथों हार गए, जिनमें से एक उंझा विधानसभा भी है, जिसमें उनका गृहनगर वडनगर शामिल है। इसके अलावा बेचराजी सीट पर भी भाजपा के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। ये वही वडनगर है, जहां के रेलवे स्टेशन पर मोदी बचपन में चाय बेचा करते थे और इसी काम को भुनाते हुए मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता पर काबिज करवाया था।

उंझा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आशा पटेल ने भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नारायण पटेल को 19000 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया। 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता पटेल (79 वर्ष) ने 40 वर्षीय आशा पटेल को हराया था। इसी तरह बेचराजी सीट पर कांग्रेस के भरतजी सोनाजी ठाकोर ने भाजपा के रजनीकांत सोमाभाई पटेल को 15811 मतों के बड़े अंतर से हराया, जबकि पिछले चुनावों में भाजपा के रजनीकांत पटेल ही यहां से विधायक निर्वाचित हुए थे।

इस बार पटेल आरक्षण आंदोलन तथा ठाकोर समुदाय का झुकाव कांग्रेस की ओर बढ़ने के बाद तस्वीर बदल गई। उंझा के कुल 2.12 लाख मतदाताओं में 77 हजार पाटीदार हैं, वहीं करीब 50 हजार मतदाता ठाकोर समुदाय से आते हैं। उंझा को उमिया माता मंदिर के लिए भी जाना जाता है, जो काडवा पटेल समुदाय की कुलदेवी हैं। वडनगर में मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने ही रैलियां की थीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : पीएम मोदी ने दी फौजा सिंह को श्रद्धांजलि, जानिए क्या है?

ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, शिक्षा विभाग में 1400 कर्मचारियों की छंटनी

राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के लिए ईरान में फतवा, जानिए कितना रखा है इनाम

114 वर्षीय फौजा सिंह का निधन, सड़क पर टहल रहे मैराथन धावक को गाड़ी ने मारी टक्कर

Weather Update : मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है अन्य राज्यों का हाल?

अगला लेख