गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा और आप चुनाव प्रचार में व्यस्त है वहीं कांग्रेस अपनी टीम को एकजुट रखने की जद्दोजहद में लगी हुई है। पिछले 2 दिनों में उसके 3 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है।
गुजरात के दाहोद जिले के झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने बुधवार रात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कटारा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। वह पिछले दो दिनों में मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ के बाद इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं।
कटारा ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में जुटी है। कटारा आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले राठवा और बराड़ भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर व पांच दिसंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।