Gujarat assembly elections: आप ने जारी की 13 उम्मीदवारों की 7वीं सूची, अब तक 86 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Webdunia
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (16:52 IST)
अहमदाबाद। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपने 13 उम्मीदवारों की 7वीं सूची शुक्रवार को जारी की। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 86 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। यह सूची पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जारी की।
 
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं। हालांकि अभी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है। जिन 13 सीट के लिए आप ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें से 10 सीट फिलहाल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास हैं जबकि शेष 3 विपक्षी कांग्रेस के पास हैं।
 
इटालिया ने कहा कि 2 सीटों (काडी और कलावाड़) अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों जबकि 3 - सांखेड़ा, मांडवी और महुवा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इटालिया ने कहा कि उम्मीदवारों में एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी, डॉक्टर, वकील और उद्योगपति शामिल हैं।
 
जिन सीटों के लिए आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई, उनमें काडी (एससी), गांधीनगर (उत्तर), वाधवान, मोरबी, जसदान, जेतपुर, कलावाड़ (एससी), जामनगर (ग्रामीण), महमेदाबाद, लूनावाड़ा, सांखेड़ा (एसटी), मांडवी (एसटी) और महुवा (एसटी) शामिल हैं। इन सीट पर क्रमश: एच के डाभी, मुकेश पटेल, हितेश बजरंग, पंकज रंसरिया, तेजस गाजीपारा, रोहित भुवा, डॉ. जिग्नेश सोलंकी, प्रकाश डोंगा, प्रमोदभाई चौहान, नटवरसिंह सोलंकी, रंजन तडवी, सान्याबेन गामित और कुंजन पटेल ढोडिया उम्मीदवार बनाए गए हैं।
 
अब तक न तो भाजपा और न ही कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अब तक दानिलिमदा (एससी), जमालपुर खड़िया, सूरत-पूर्व, बापूनगर और लिंबायत सीटों से 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
 
आप ने खुद को सत्तारूढ़ भाजपा को कड़ा मुकाबला देने वाली मुख्य दावेदार पार्टी के रूप में स्थापित किया है। इसके राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य में आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं तथा रैली और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वे जनता से मुफ्त बिजली और बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के चुनाव-पूर्व वादे कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख