Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Gujarat Election Result : BJP ने पहली बार जीती झगड़िया विधानसभा सीट, दिग्गज आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा हारे

हमें फॉलो करें Gujarat Election Result : BJP ने पहली बार जीती झगड़िया विधानसभा सीट, दिग्गज आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा हारे
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (20:32 IST)
झगड़िया। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को गुजरात की झगड़िया विधानसभा सीट पर अपनी पहली जीत दर्ज की, जहां उसके उम्मीदवार रितेश वसावा ने आदिवासी नेता और 7 बार के विधायक छोटूभाई वसावा को 23500 मतों से हराया। रितेश वसावा को 89,933 मत मिले, जबकि छोटूभाई वसावा को 66,433 मत मिले।

छोटूभाई वसावा (78) भरुच जिले में अनुसूचित जनजाति-आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में कभी अपने सहयोगी रहे रितेश वसावा से हार गए। यह पहली बार है जब भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस क्रमश: 19,722 और 15,219 मत प्राप्त कर तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 1962, 1967, 1972, 1975, 1980 और 1985 में कांग्रेस ने विधानसभा में इस आदिवासी बहुल सीट का प्रतिनिधित्व किया था। 1990 से छोटूभाई वसावा ने जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार, निर्दलीय के रूप में और फिर अपने द्वारा स्थापित की गई भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के उम्मीदवार के रूप में लगातार 7 बार इस सीट पर जीत हासिल की।

विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022 : 'घर' क्यों नहीं बचा पाए अध्यक्ष जेपी नड्‍डा? हिमाचल में BJP की हार के 6 बड़े कारण