नवजोत सिद्धू का मनमोहन से सवाल

पूछा- क्या सिख विरोधी दंगों पर भी गौर करेंगे?

Webdunia
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:50 IST)
गुजरात में 2002 में भड़के साम्प्रदायिक दंगों की जाँच पर दोबारा गौर करने के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के वादे पर पलटवार करते हुए क्रिकेट के बाद सियासत के मैदान में कूदे नवजोतसिंह सिद्धू ने बुधवार को उनसे सवाल किया कि क्या वह दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में भी ऐसा ही आश्वासन दे सकते हैं।

भाजपा सांसद सिद्धू ने कहा यदि आप 2002 में भड़के दंगों का मामला दोबारा खोलना चाहते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दिल्ली में 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगों का क्या जिसमें पाँच हजार से ज्यादा सिख मारे गए थे और एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफों के पुल बाँधते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में मोदी का समर्थन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पाँच साल बीतने के बाद गुजरात के लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे मोदी की तरह बनें।

मनमोहनसिंह के इस बयान पर कि भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में इसलिए पेश किया है क्योंकि उन्हें मोदी से खतरा महसूस हो रहा था। इस पर सिद्धू ने कहा सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री मोदी की ताकत और जीत से वाकिफ हैं।

मोदी फिर सत्ता में आएँगे : सिद्धू ने गुजरात में पहले दौर का मतदान शुरू होने के एक दिन बाद पूरे विश्वास से कहा कि गुजरात की जनता भाजपा और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर सत्ता में लाएगी। सिद्धू ने कहा कि छह साल सत्ता में रहने के बावजूद जनता मोदी के शासनकाल में किए गए अच्छे कामों के लिए मतदान करेगी।

उन्होंने कहा गुजरात में जनता भाजपा नीत सरकार के प्रति वैसा असंतोष नहीं दिखाएगी जैसा आमतौर पर किसी अन्य राज्य में पाँच साल का शासन पूरा होने के बाद लोग दिखाते हैं। सिद्धू का बयान उस समय आया है जब गुजरात 16 दिसंबर को 95 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे दौर के मतदान की तैयारी में लगा है।

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण