अमेरिका : भारतीय-अमेरिकी पर 10000 अमेरिकी डॉलर चुराने का आरोप, प्रत्यर्पण की मांग

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (19:33 IST)
ह्यूस्टन (अमेरिका)। Indian-American accused of theft : अमेरिका के टेक्सास में कई महीनों से लापता 6 साल के बच्चे नोएल के भारतीय-अमेरिकी सौतेले पिता पर एक और आरोप लगाया गया है कि उसने पिछले महीने अपनी पत्नी और उसके 6 बच्चों के साथ भारत जाने से पहले अपने नियोक्ता के 10000 अमेरिकी डॉलर की नकदी चुराई थी।

टेक्सास पुलिस ने यह जानकारी दी। एवरमैन के पुलिस प्रमुख क्रेग स्पेंसर ने मंगलवार को कहा, दंपति अर्शदीप सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ चोरी के मामले के अलावा बच्चे को बेसहारा छोड़ने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि इन भगोड़ों को गिरफ्तार किया जाए और प्रत्यर्पित करके अमेरिका लाया जाए, ताकि हम उनसे नोएल की गुमशुदगी के बारे में जानकारी ले सकें। उन्होंने कहा कि वे सिंडी सिंह और और उसके पति अर्शदीप सिंह का पता लगाने तथा उनके प्रत्यर्पण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ काम करने के लिए संघीय अधिकारियों पर निर्भर हैं।

लापता बच्चे के एक रिश्तेदार के अनुसार, गुमशुदा नोएल रोड्रिग्ज-अल्वारेज के मामले में पुलिस ने मंगलवार को नए विवरण जारी किए। नोएल को आखिरी बार अक्टूबर 2022 में देखा गया था। स्पेंसर ने कहा कि जांचकर्ताओं ने अब लापता बच्चे के सौतेले पिता अर्शदीप सिंह के खिलाफ चोरी का अपराध भी दर्ज किया है।

स्पेंसर के अनुसार, अर्शदीप सिंह ने पिछले महीने देश छोड़ने से कुछ घंटे पहले दैनिक सामग्री वाले स्टोरों में उत्पादों की डिलीवरी की और अपने नियोक्ता से 10000 अमेरिकी डॉलर की नकदी की चोरी को छिपाने के लिए कथित रूप से जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया।

स्पेंसर ने कहा कि जांचकर्ताओं ने बड़ी जमा राशि के संदर्भ में कंपनी को फर्जी दस्तावेज और पैसे गायब होने को लेकर जानकारी दी। पुलिस ने पुष्टि की कि बच्चे के परिवार ने देश छोड़ने से एक दिन पहले अर्शदीप सिंह, सिंडी सिंह और उसके 6 बच्चों के लिए भारत जाने के लिए एक तरफ का एयरलाइन टिकट खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

US के बाद EU के Tax Plan ने निकाली चीन की चीख

क्या आपको पता है आर्मी और मिलिट्री में अंतर? समझिए दोनों में क्या है फर्क

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, कटनी, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम अमृत स्टेशनों का हुआ उद्घाटन

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्‍तान हुआ बर्बाद, एयरबेस से लेकर सुपरसोनिक विमानों तक, ऐसे हुआ 1.12 अरब डॉलर का नुकसान

J&K: किश्तवाड़ में 2 आतंकी ढेर, 2 के साथ मुठभेड़ जारी, 1 जवान भी शहीद

अगला लेख