अमेरिका : भारतीय-अमेरिकी पर 10000 अमेरिकी डॉलर चुराने का आरोप, प्रत्यर्पण की मांग

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (19:33 IST)
ह्यूस्टन (अमेरिका)। Indian-American accused of theft : अमेरिका के टेक्सास में कई महीनों से लापता 6 साल के बच्चे नोएल के भारतीय-अमेरिकी सौतेले पिता पर एक और आरोप लगाया गया है कि उसने पिछले महीने अपनी पत्नी और उसके 6 बच्चों के साथ भारत जाने से पहले अपने नियोक्ता के 10000 अमेरिकी डॉलर की नकदी चुराई थी।

टेक्सास पुलिस ने यह जानकारी दी। एवरमैन के पुलिस प्रमुख क्रेग स्पेंसर ने मंगलवार को कहा, दंपति अर्शदीप सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ चोरी के मामले के अलावा बच्चे को बेसहारा छोड़ने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि इन भगोड़ों को गिरफ्तार किया जाए और प्रत्यर्पित करके अमेरिका लाया जाए, ताकि हम उनसे नोएल की गुमशुदगी के बारे में जानकारी ले सकें। उन्होंने कहा कि वे सिंडी सिंह और और उसके पति अर्शदीप सिंह का पता लगाने तथा उनके प्रत्यर्पण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ काम करने के लिए संघीय अधिकारियों पर निर्भर हैं।

लापता बच्चे के एक रिश्तेदार के अनुसार, गुमशुदा नोएल रोड्रिग्ज-अल्वारेज के मामले में पुलिस ने मंगलवार को नए विवरण जारी किए। नोएल को आखिरी बार अक्टूबर 2022 में देखा गया था। स्पेंसर ने कहा कि जांचकर्ताओं ने अब लापता बच्चे के सौतेले पिता अर्शदीप सिंह के खिलाफ चोरी का अपराध भी दर्ज किया है।

स्पेंसर के अनुसार, अर्शदीप सिंह ने पिछले महीने देश छोड़ने से कुछ घंटे पहले दैनिक सामग्री वाले स्टोरों में उत्पादों की डिलीवरी की और अपने नियोक्ता से 10000 अमेरिकी डॉलर की नकदी की चोरी को छिपाने के लिए कथित रूप से जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया।

स्पेंसर ने कहा कि जांचकर्ताओं ने बड़ी जमा राशि के संदर्भ में कंपनी को फर्जी दस्तावेज और पैसे गायब होने को लेकर जानकारी दी। पुलिस ने पुष्टि की कि बच्चे के परिवार ने देश छोड़ने से एक दिन पहले अर्शदीप सिंह, सिंडी सिंह और उसके 6 बच्चों के लिए भारत जाने के लिए एक तरफ का एयरलाइन टिकट खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख