IIM Ahmedabad ने 2025 से पीएचडी दाखिलों में आरक्षण की घोषणा की, अगले सत्र से होगा लागू
आरक्षण के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देशों का होगा पालन
IIMA announces reservation: भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने घोषणा की है कि वह सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 2025 से पीएचडी दाखिलों में आरक्षण (reservation) लागू करेगा। देश के प्रमुख बिजनेस स्कूल ने यह नहीं बताया है कि वह आरक्षण व्यवस्था कैसे लागू करेगा?
इन्हें मिलेगा आरक्षण : आईआईएमए ने पिछले साल एक जनहित याचिका के जवाब में गुजरात उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि वह मानद उपाधि संबंधी कार्यक्रमों में 2025 से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण लागू कर सकता है।
आईआईएमए की वेबसाइट पर दी जानकारी : आईआईएमए की वेबसाइट पर पोस्ट 'पीएचडी दाखिले 2025' के लिए घोषणा में कहा गया है कि दाखिलों के दौरान आरक्षण के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। आईआईएमए के मीडिया विभाग के एक प्रतिनिधि ने इस संबंध में पुष्टि की। पीएचडी कार्यक्रम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2025 है और साक्षात्कर अगले साल मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta