Gujarat news in hindi : गुजरात के सूरत में ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियां खोलकर फेंकी गई हैं। समय रहते जानकारी मिलने से एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक पर यातायात बंद कर दिया गया। हालांकि मरम्मत का बाद रेल यातायात चालू कर दिया गया है।
गुजरात के सूरत के पास किम स्टेशन के करीब ट्रेन पलटाने के लिए ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियों को खोलकर फेंक दिया गया था। आज सुबह करीब 5 बजे रेलवे के कीमैन सुभाष कुमार ट्रैक का निरीक्षण करने गए, तो उन्होंने देखा कि ट्रैक पर फिश प्लेट को खोलकर चाबियों को साइड में फेंक दिया गया है।
कीमैन ने फौरन घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर और RPF को दी। रेलवे प्रशासन भी तुरंत एक्शन में आया और ट्रैक को दुरुस्त कराया गया जिससे कि रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित ना हो।
हालांकि इस कवायद में कई ट्रेनें समय से लेट हो गई। बहरहाल कीमैन की सजगता से गुजरात में बड़ा हादसा टल गया। इस वाकये से एक बार फिर रेल विभाग में हड़कंप मच गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta