Jammu Kashmir elections : आम आदमी पार्टी ने पहली बार प्रदेश चुनावों में अपना खाता खोल कर सभी को चौंकाया जरूर है। यह सच है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी के खाते में एक सीट हासिल हुई। खास बात है कि आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में खाता खोल लिया है।
जम्मू संभाग की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेहराज मलिक ने भाजपा प्रत्याशी गजय सिंह राणा को 4538व वोटों से हरा दिया। मेहराज मलिक को कुल 23228 वोट हासिल हुए हैं। जबकि गजय सिंह राणा को 18063 वोट मिले हैं।
ALSO READ: हरियाणा चुनाव परिणामों से केजरीवाल ने क्या सीखा सबक?
मेहराज मलिक जहां एक ओर पहले और दूसरे नंबर पर भाजपा के गजय सिंह राणा रहे तो वहीं, तीसरे नंबर पर नेशनल कांफ्रेंस के खालिद नजीब रहे हैं। डीपीएपी के अब्दुल मजीद वानी चौथे नंबर पर रहे।
डोडा सीट पर कांग्रेस ने शेख रियाज अहमद, नेशनल कांफ्रेंस ने खालिब नजीब सुहारवर्दी को टिकट दिया था। इस सीट पर भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
दिल्ली में मंत्री और आप नेता गोपाल राय इस जीत पर कहा कि यह आप के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली के बाद पंजाब, गोवा और गुजरात में भी हमारे विधायक जीते और फिर हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई। अब, अगर जम्मू कश्मीर की जनता आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को चुनेगी तो यह हमारे लिए ऐतिहासिक होगा।
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े।
मेहराज मलिक काफी समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। वे डोडा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता माने जाते हैं। मलिक ने पिछले कुछ वर्षों में डोडा में मजबूत जनाधार बनाया है।
36 वर्षीय मलिक 2021 में डीडीसी का चुनाव जीते थे। आप के जम्मू कश्मीर में निर्वाचित प्रतिनिधि बने थे। मेहराज मलिक ने पीजी तक की पढ़ाई की है।
डोडा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत के बाद कहा कि जनादेश लोगों का है, वोट उनके हैं और जीत उनकी है। लोगों को बधाई, क्योंकि हम सिर्फ एक माध्यम हैं जो ऐसा कर सकते हैं। हम जनता की पीड़ा को देखना चाहते थे, हम उनकी लड़ाई लड़ना चाहते थे, यह कभी भी हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी।