Haryana Assembly Election : कांग्रेस सांसदों के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक, लेनी होगी मल्लिकार्जुन खरगे की इजाजत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (20:30 IST)
कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को कहा कि पार्टी के किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की। हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।
 
उनकी इस टिप्पणी से कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने ‘पीटीआई’ के विशेष कार्यक्रम ‘‘4पार्लियामेंट स्ट्रीट’ में समाचार एजेंसी के संपादकों के साथ बातचीत में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह राज्य में काम करने की इच्छुक हैं, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है।
ALSO READ: Kolkata rape case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर IMA की बड़ी कार्रवाई, रद्द की सदस्यता
बाबरिया से सवाल किया गया कि कुछ सांसद भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र भी चुनाव लड़ सकते हैं तो बाबरिया ने कहा कि हो सकता है, वो चाहेंगे तो लड़ेंगे।
 
राज्यसभा सदस्य सुरजेवाला ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था कि कैथल मेरा मंदिर...फिर सजाएंगे, फिर संवारेंगे। सुरजेवाला अतीत में कैथल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बाबरिया ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह समिति शनिवार तक संभावित उम्मीदवारों को लेकर अपनी अंतिम अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेज देगी।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीट के लिए 2500 से अधिक आवेदन आए हैं जिनमें से कई लोगों के साक्षात्कार भी किए गए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि जिन विधायकों के खिलाफ जमीन पर माहौल होगा, उनके टिकट काटे जा सकते हैं। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

अगला लेख