Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

haryana election result 2024 : कांग्रेस की हार की वजह अंतरकलह, क्या बोलीं कुमारी शैलजा

हमें फॉलो करें kumari selja

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (17:18 IST)
haryana election results kumari selja big statement on congress loss : हरियाणा में भाजपा ने हैटट्रिक लगाई। हरियाणा के नेताओं के बीच खींचतान एक बार फिर सामने आया है। हरियाणा विधानसभा के नतीजे पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि नतीजे निराशाजनक हैं। सुबह तक हमें पूरी उम्मीद थी।
राज्य में पार्टी के आंतरिक 'ताल-मेल' के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि चुनाव के समय हमें लगा कि हमें मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। बहुत कुछ होते हुए हमने सब बातों पर पर्दा डालते हुए चुनाव लड़ा... चुनाव तक और चुनाव के दौरान बहुत सी बातें हुईं। आज कहना अच्छा नहीं लगेगा तो इस बात को यहीं छोड़ देते हैं।
 
शैलजा ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता बहुत निराश हैं क्योंकि इन्होंने पिछले 10 सालों में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत कुछ सहा है, लेकिन अब हमें इन सब बातों से पीछे हटते हुए एक नए सिरे से आगे सोचना होगा क्योंकि जैसे अभी चल रहा है वो ऐसे ही तो नहीं चलेगा। 
 
पार्टी को किस तरह से राज्य में सींचा नहीं गया, ताल-मेल नहीं रखा गया, कौन से लोग थे जो सबको साथ लेकर चलने के जिम्मेदार थे ये भी बातें हैं। राज्य में क्या संदेश गया है। किसलिए लोग कांग्रेस की सरकार बनाते हुए पीछे हट गए?... ये सब बातें देखनी पड़ेंगी।"  इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव परिणाम के बाद महबूबा ने चेताया, जम्मू कश्मीर सरकार के मामलों में दखल न दे केंद्र सरकार