Exit Poll 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। दूसरी तरफ, अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है। एग्जिट पोल्स पर नेताओं के बयान भी सामने आए हैं।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एग्जिट पोल अब आए हैं मैंने सुबह ही बता दिया था लहर कांग्रेस के पक्ष में है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी... MLA बनेंगे और हाईक मान जो भी फैसला (मुख्यमंत्री के नाम का) करेगा वो सभी को मंजूर होगा...वो (कुमारी शैलजा) हमारी वरिष्ठ नेता हैं उनका अधिकार (मुख्यमंत्री बनने का) क्यों नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा है कि सीएम का फैसला हाईकमान करेगा।
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा कि आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए एग्जिट पोल आए हैं और सभी एग्जिट पोल के अंदर में कांग्रेस पार्टी बड़े बहुमत की ओर अग्रसर है। ये दिखाता है कि राहुल गांधी की यात्रा और उन्होंने जो आवाज मजबूती से उठाई उसका असर हमें देखने को मिला... हरियाणा में अकेले हमें बहुमत है।
एग्जिट पोल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि नतीजे इससे बेहतर होंगे। भाजपा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। लोगों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरे बहुमत से भाजपा की सरकार आएगी। 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ BJP आएगी। हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 10 सालों में हरियाणा के लोगों ने जो काम देखा है, हर वर्ग के लिए काम हुए हैं, हरियाणा को क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई, परिवारवाद और भेदभाव से मुक्ति दिलाने का काम हमारी सरकार ने 10 सालों में किया है।
विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 8 अक्टूबर को भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार भाजपा की होगी।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की जो बढ़त दिख रही है, यह केवल एग्जिट पोल में है, जो सही नतीजे आएंगे, उसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आएगी। हमें विश्वास है कि 35 से ज्यादा सीटें हम जम्मू से जीतेंगे...और कश्मीर में भी भाजपा पहले से बेहतर स्थिति में आएगी...सरकार भाजपा के पक्ष में बनेगी...
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि मतदान अभी भी हो रहा है...अभी सटीक वोट प्रतिशत भी नहीं आया है...चुनाव के पहले के माहौल के आधार पर मैं कह रहा हूं कि एग्जिट पोल गलत होगा और भाजपा सरकार बनाएगी।
(इनपुट एजेंसियां)