ये 9 आहार, बाल बनाए मजबूत और चमकदार

Webdunia
सुंदर, मजबूत और घने बाल आखिर किसे पसंद नहीं होते। आप अपने बालों से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने और बालों में चमक लाने के लिए कई तरीके आजमाते होंगे। लेकिन अगर आपको सही नतीजा नहीं मिल पा रहा है तो आपको आहार पर ध्यान देने की जरुरत है। 
 
कई बार हमारे शरीर में बालों से संबंधित पोषक तत्वों की कमी से भी बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं और जब तक उन पर ध्यान जाता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इससे बचने के लिए जानिए ऐसे 10 आहार, जो आपके बालों को बना सकते हैं खूबसूरत, मजबूत और चमकदार...

1 खट्टे फल : खट्टे या सिट्रिक फल आपकी त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। संतरा, अंगूर, नींबू जैसे फलों का नियमित सेवन करें, इससे खास बालों के लिए जामून सबसे उत्तम माना गया है।
 
2 हरी सब्जियां व बीन्स : जलकुंभी, जलजीरा, पालक, गोभी, मैथी और भिंडी जैसी सब्जियां और बीन्स आपके बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होती हैं। चवला फली, गंवार फली जैसी फलियां भी बालों की खूबसूरती लौटा सकती है।

3 अंडा और नारियल : अंडे का सेवन या बालों में अंडा लगाना बालों को मतबूत और चमकदार बनाता है। वहीं नारियल बालों में प्राकृतिक चमक पैदा करने के साथ ही बेहतरीन कंडिशनिंग भी करता है। यह रुखे और बेजान बालों के लिए वरदान साबित होगा।
 4 सभी तरह की दालें : रोजाना सिर्फ एक ही प्रकार की दाल न खाएं बल्कि तुअर, मूंग, उड़द, मसूर, सोयाबीन आदि सभी तरह की दालों का सेवन करें। तुअर की दाल बगैर पॉलिश की होनी चाहिए इस बात का ध्यान रखें।

5 गेहूं के ज्वारे : गमले में गेहूं डाल देंगे तो कुछ दिनों बाद उनमें कोपलें निकल आएंगी। आधा से एक फिट बढ़ने के बाद खाने में उनका इस्तेमाल करें या फिर उनका जूस पिएं। बालों की चमक के लिए तो यह विशेष रूप से गुणकारी है ही, अन्य रोगों में लाभदायक है।
 
6 खरबूजा : खरबूजे में विटामिन ‘सी’ भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो फ्री रैडीकल्स को काबू में करता है और टोन्स और टैक्सचर्स में सुधार लाता है। खरबूजे में पानी की मात्रा काफी होती है जो आपके रंग-रूप के लिए चमत्कारिक काम करता है। इससे छिद्र रहित चमकदार त्वचा बनती है। यह बाल और आंखों के लिए उत्तम है।

7 आंवला : यह बालों के लिए यह सबसे खास है। इसका नियमित सेवन करने से बाल काले और घने होते हैं। आप चाहें तो इसे हेयर ऑइल में उबालकर बालों की मसाज में भी प्रयोग कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आएगा।
 
8 समुद्री शैवाल : शैवाल एक जलीय पौधा है, जो समुद्र में उगता है। शैवाल कई प्रकार की होती है। शैवालों में कार्बोहाइड्रेट, अकार्बनिक पदार्थ तथा विटामिन A.C.D.E. आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों के लि‍ए बहुत ही उपयोगी है। 
9 सार्डिन और सेलमॉन : अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं जो तो यह आपके बालों के लिए अत्यधिक लाभकारी है। इसके सेवन से बाल खूबसूरत, घने और मजबूत होते हैं। 
Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं

अगला लेख