जानें क्‍या है ART Bill 2020 लोकसभा में हुआ पास, क्‍या महिलाओं के लिए गर्भधारण करना आसान होगा?

Webdunia
शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (17:19 IST)
बदलती लाइफ स्टाइल के दौर में महिलाओं पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। इससे भी अधिक तब जब सही समय पर बच्चा पैदा नहीं करना। जी हां, मान्‍यता है कि बच्चा देरी से पैदा करने पर महिलाओं को बहुत सारे कॉम्प्लिकेशंस आते हैं। साथ ही इनफर्टिलिटी की समस्या भी बढ़ जाती है। लेकिन लाइफस्‍टाइल बदल रही है तो तकनीकी के माध्‍यम से नई राह भी खुल रही है। जिससे महिलाओं के लिए गर्भधारण करना आसान होगा। 

जी हां, संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) रेगुलेशन बिल 2020 को पास किया है। इस बिल को लाने का उद्देश्य है इस तकनीक के माध्‍यम से हो रहे बच्‍चे और प्रक्रिया में शामिल महिलाओं को शोषण से बचाना। आइए जानते हैं असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी ART से जुड़ी 5 प्रमुख बातें -


1. जीवन में एक बार ही एग डोनेट कर सकती है -

इस बिल के माध्‍यम से बहुत कुछ राह आसान हो जाएगी। सरोगेट मदर और जन्‍मे बच्‍चे को मिले उसके अधिकारों की राह आसान हो जाएगी। इस नए बिल से यह तय हो कौन महिला एग डोनेट कर सकती है और कितने एग डोनेट कर सकते हैं। इसके साथ ही एग डोनर्स को बीमा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि जो भी महिला एग डोनेट करेगी वह जीवन में सिर्फ एक बार ही डोनेट कर सकती हैं। साथ ही वह महिला शादी-शुदा होना चाहिए। महिला का शादीशुदा होना जरूरी है साथ ही कम से कम 3 साल की उम्र का एक बच्‍चा। ऐसा ही महिला एग डोनेट कर सकती है।

2. उम्र की गई है तय -

विधेयक के अनुसार art सुविधा का लाभ सिर्फ तय उम्र वाले लोग ही ले सकते हैं। जी हां, महिलाओं में कानून उम्र 18 वर्ष से 50 साल की और पुरुषों में कानून उम्र 21 वर्ष से 55 साल तक की तय की गई है। वहीं जो गर्भधारण नहीं कर पा रही है वे IVF की मदद से 45 साल की उम्र तक मां बन सकती है।

ALSO READ: Winter Health Tips: इन 5 वजहों से लगती हैं अधिक ठंड, जानें कैसे पाएं निजात

3.ART का लाभ कौन ले सकता है -

दरअसल, ART, सरोगेसी से थोड़ा अलग होता है। एआरटी में दंपति खुद होते हैं इसमें कोई तीसरे व्यक्ति के शामिल होने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन सरोगेसी की मंजूरी सिर्फ भारतीय शादीशुदा लोगों को ही होती है। वहीं एआरटी में शादीशुदा जोड़े, लिव-इन पार्टनर, सिंगल वुमन और विदेशी भी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एआरटी से जुड़े करीब 40 हजार क्लीनिक है। 

4. बोर्ड का होगा गठन -

इस विधेयक में नेशनल रजिस्टर एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी स्थापित करने का प्रस्ताव है। ताकि इस क्षेत्र में काम कर रहे सभी क्लीनिक, डॉक्टर, मरीजों और नर्सों का डेटा सुरक्षित रखा जा सकें।

5. सजा का प्रावधान -

ART के माध्‍यम से पैदा हुए बच्चे को छोड़ना, उसका व्यापार करना, उसे आयात करना, बच्‍चे का शोषण करना आदि सभी अपराध की श्रेणी में आएगा। इन सभी अपराधों का अलग-अलग प्रावधान है और सजा है। 8 से 12 साल तक की सजा है और 5 से 20 लाख रूपए तक का जुर्माना है।

ALSO READ: Winter Health care : शरीर में गर्माहट बनाए रखने के लिए इन 7 चीजों का करें सेवन

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन बनाएं ये 5 स्पेशल मिठाइयां, नोट करें रेसिपी

पुष्य नक्षत्र पर पत्नी को दें ये उपहार, लक्ष्मी माता की कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी

करवा चौथ पर 10 लाइन निबंध हिंदी में | Karva chauth par nibandh 2024

करवा चौथ की सरगी के लिए ये है हेल्दी और टेस्टी थाली

सभी देखें

नवीनतम

त्योहार पर बाजार में मिलावटी पनीर की भरमार, घर पर ऐसे करें असली और नकली पनीर की पहचान

करवा चौथ के दिन कौन-से तेल का दीपक जलाना माना जाता है शुभ

दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां

क्या आप भी हर वक्त थका हुआ महसूस करते हैं तो जरूर करवाएं ये 3 टेस्ट

क्या आपके शरीर में भी रहती है खून की कमी तो आजमाएं ये 5 हैक्स

अगला लेख