शायद ही कोई ऐसा हो जो खूबसूरत काले-लंबे-घने बाल पाना न चाहता हो, अगर आप इस इच्छा को पूरी करना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि आपके बालों के लिए कौन से तेल बेस्ट रहेंगे, जिनसे आप सिर की मसाज कर सकें। आइए, जानते हैं बालों और सिर में लगाने के लिए सबसे अच्छे 5 तेलों के बारे में -
1 नारियल तेल :
नारियल के तेल में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने और तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं।
2 ऑलिव ऑयल :
ये तेल बालों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करके उन्हें नर्म-मुलायम बनाता है, साथ ही इसमें कंडीशनर के गुण भी होते हैं इसलिए ये रूखे बालों को स्वस्थ बनाने में सहायक होता है।
3 बादाम तेल :
बादाम के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है जो कि त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। ये बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करता हैं।
4 एवोकैडो ऑयल :
इस तेल को बालों में लगाने से उन्हें कुदरती चमक मिलती है। इसे शैंपू से पहले आधे घंटे बालों में लगाकर रख सकते है फिर बालों को धो लें।
5 कैस्टर ऑयल :
ये तेल भी बालों के लिए बेस्ट है क्योंकि ये बालों को घना बनाने में मदद करता है। इस तेल से स्कैल्प पर मालिश करते हुए इसे बालों में लगाए फिर बालों को कॉटन के टॉवेल से 20-30 मिनट के लिए कवर कर लें। इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।