Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चों की गर्दन पर कालापन दे सकता है इन बीमारियों का संकेत

हमें फॉलो करें dark neck causes in child
dark neck causes in child
बच्चों को चॉकलेट और फास्ट फूड जैसी चीज़ें बहुत पसंद होती है। साथ ही कई बार बच्चे चॉकलेट और फास्ट फूड जैसी चीज़ों की जिद्द भी करते हैं। ज्यादा मीठा या बहार का खाने से बच्चों की हेल्थ पर प्रभाव पड़ता है। इन प्रभावों के कारण शरीर में कई तरह के संकेत देखने को मिलते हैं। कई बार आपने बच्चे की गर्दन पर काले धब्बे या काली गर्दन देखे होंगे। ऐसा जेनेटिक भी हो सकता है लेकिन यह एक गंभीर बीमारी का लक्षण है। एक्सपर्ट के अनुसार बच्चे की काली गर्दन होने का कारण इंसुलिन रेसिसटेंस भी हो सकता है। चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी...
 
गर्दन में कालेपन का कारण | dark neck causes in child
आपको बता दें कि गर्दन के कालेपन को एकैंथोसिस नाइग्रिकन्स कहा जाता है जो कि एक स्किन प्रॉब्लम है। इस समस्या में अक्सर गर्दन पर काले मोटे धब्बे होते हैं जो देखने में खुरदुरे लगते हैं। यह धब्बे गहरे व काले रंग के होते हैं और गर्दन के साथ यह अंडरआर्म, कमर और ब्रैस्ट के नीचे भी दिखाई देते हैं। हालांकि गर्दन का कालापन हानिकारक नहीं होता है लेकिन यह शरीर से जुड़ी समस्याओं के लक्षण के बारे में बताता है। इस लक्षण के कारण बच्चे को भविष्य में डायबिटीज, मेटाबॉलिक सिंड्रोम और मोटापे जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
webdunia
क्या होता है Insulin Resistance?
  • बच्चों में गर्दन के कालेपन की समस्या तब गंभीर है जब यह इंसुलिन रेसिसटेंस की ओर संकेत देता है।
  • यह एक तरह का हार्मोन है ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
  • यह हार्मोन ग्लूकोज सेल्स में प्रेवश कर शरीर को एनर्जी प्रदान करता है। 
  • लेकिन, इंसुलिन रेसिसटेंस की समस्या के कारण शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया नहीं करती हैं, जिससे रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है।
  • इस कारण से बच्चों को टाइप 2 डायबिटीज भी हो सकती है और यह गंभीर समस्या का रूप ले सकती है।
  • इंसुलिन रेसिस्टेंस से ब्लड सर्कुलेशन में इंसुलिन का स्तर बढ़ सकता है जिससे गर्दन में कालेपन की समस्या हो सकती है।
     
बच्चों में डायबिटीज के खतरे को कैसे रोकें?
  • हेल्दी डाइट: बच्चों में डायबिटीज के खतरे को कम करने के लिए उसे हेल्दी डाइट दें। ज्यादा फास्ट फूड या मीठा खाने से बच्चे की हेल्थ खराब हो सकती है इसलिए बच्चे की डाइट में हेल्दी चीज़ें ही शामिल करें। साथ ही बच्चे को ज्यादा मीठा या बहार का खाने से रोकें। 
     
  • एक्सरसाइज या स्पोर्ट्स: बच्चे को हेल्दी रखने के लिए आप बच्चे को नियमित रूप से एक्सरसाइज करने को कहे। साथ ही आप अपने बच्चे को किसी स्पोर्ट्स में भी शामिल कर सकते हैं। स्पोर्ट्स के ज़रिए बच्चे की हेल्थ अच्छी रहेगी और बिमारियों की संभावना कम होगी। 
  • बच्चे के वज़न पर ध्यान: बच्चे के शरीर की ग्रोथ देखने के लिए बच्चे के वज़न पर भी ध्यान दें। बच्चे का वज़न पर नियंत्रित रखें। साथ ही अगर आपका बच्चा बहुत पतला है तो डॉक्टर से उसकी जांच कर वजह जानें। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस नवरात्रि पर्व में ट्राय करें यह फलाहारी फूड, जानें कैसे बनाएं raw banana cutlets