Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाने के तुरंत बाद इन चीजों का न करें सेवन, सेहत को होगा नुकसान

हमें फॉलो करें खाने के तुरंत बाद इन चीजों का न करें सेवन, सेहत को होगा नुकसान
सेहतमंद रहने के लिए हम हर तरह के प्रयास करते है लेकिन कुछ गलतियां हमारी इन मेहनत पर पानी फैर देती है। कई लोग खाने के बाद चाय कॉफी पीते हैं जो बहुत ही नुकसानदायक है। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जिनका सेवन आपको खाने के बाद नहीं करना चाहिए...आइए जानते हैं
 
खाना खाने के तुरंत बाद अगर आप चाय या कॉफी पीना पसंद करते है तो ये आदत को तुरंत सुधार लीजिए क्योंकि ये आपके सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। डाइजेशन यानी पाचन की प्रक्रिया में रुकावट आती है। खाना खाने के  1 घंटा पहले और 1 घंटे बाद तक चाय या कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए
 
अगर आप खाना खाने के बाद किसी फल का सेवन करते है तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। ऐसे में आपको फलों का भरपूर पोषण नहीं मिल पाएगा। क्योंकि आपका पेट पहले से ही भरा हुआ है। ऐसे में फल खाने लगेंगे तो इन फलों को पचाने में पेट को दिक्कत होगी
 
अधिकतर लोग ठंडा पानी पीना ही पसंद करते है चाहे मौसम कोई भी हो लेकिन हम आपको बता दे कि खाना खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से आपकी डाइजेशन की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और खाने को पचाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए खाना खाने के तुरंत पानी ठंडा पानी न पीएं।
 
सिगरेट पीना तो वैसे भी स्वास्थ्य के लिए बहुत बुरा होता है। और खाना खाने के तुरंत बाद स्मोकिंग करना और भी ज्यादा खतरनाक है। अगर आप ऐल्कॉहॉल का सेवन खाने के तुरंत बाद करते है, तो यह आपकी डाइजेशन की प्रक्रिया प्रभावित होती है। इसलिए इसका सेवन बिलकुल भी न करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जल्दी-जल्दी खाना खाने से सेहत पर पड़ता है असर, जानिए नुकसान