Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

makhan mishri : माखन-मिश्री से मिलते हैं ये 6 खास health benefits

हमें फॉलो करें makhan mishri : माखन-मिश्री से मिलते हैं ये 6 खास health benefits
makhan mishri benefits
 
भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय भोग है माखन मिश्री। यह स्वाद में जितना मधुर लगता है, उतने ही मीठे हैं इसके सेहत से जुड़े फायदे भी। आप नहीं जानते होंगे, अवश्य पढ़ें... 
 
* माखन मिश्री का सेवन करना मस्तिष्क के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। बच्चों को नियमित रूप से अगर माखन मिश्री खिलाया जाए, तो यह उनके मस्तिष्क और शरीर के विकास के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
 
* माखन-मिश्री को मिलाकर प्रतिदिन अगर नाश्ते में खाया जाए, तो सिरदर्द और जोड़ों में दर्द की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इससे जोड़ों में खाई हुई नमी और चिकनाई मिल सकेगी और रूखापन धीरे-धीरे कम होगा।
 
* आंखों की कमजोरी दूर करने के लिए भी यह तरीका बेहद कारगर है। 
 
* इसके अलावा मुंह में छाले हो जाने पर माखन मिश्री का सेवन लाभदायक साबित होता है।
 
* त्वचा को चिकना और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो मिश्री का बूरा और मक्खन मिलाकर त्वचा पर मसाज करें। यह मसाज और स्क्रब दोनों का काम करेगा और त्वचा को प्राकृतिक रूप से चिकना, चमकदार और मुलायम बनाएगा।
 
* बवासीर जैसी बीमारी से परेशान हैं, तो न घबराएं, माखन मिश्री का नियमित रूप से सेवन करके कुछ ही दिनों में आप बवासीर की समस्या से निजात पा सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंद नाक से तुरंत राहत देंगे ये 5 उपाय, एक बार आजमाकर देखें