रात को आधा गिलास पानी पीकर सोने से क्या होगा?

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (12:37 IST)
How much water should we drink at night : रात को सोने से पहले पानी पीने को लेकर अलग अलग सलाह दी जाती है। कुछ डॉक्टर इसे अच्छा मानते हैं और कुछ नहीं। कुछ मानते हैं कि रात को सोने से पहले कम पानी पीना चाहिए। वहीं कुछ मानते हैं कि रात को सोने से पहले पानी जरूर पीना चाहिए। हालांकि इस संबंध में पक्का नहीं कहा जा सकता है कि रात को सोने से पहले पानी पीना चाहिए या नहीं।
 
Raat ko sone se pehle pani peene ke fayde : कई लोग है जो सोने से पहले पानी पीकर नहीं सोते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें रातभर वाशरूम जाना पड़ेगा जिससे उनकी नींद में खलल उत्पन्न होगा। कई लोग ऐसे हैं जो रात में ढेर सारा पानी पीकर सो जाते हैं जिसके चलते भी परेशानी खड़ी हो जाती है, परंतु कुछ जानकारों का मानना है कि सिर्फ आधा गिलास पानी पीकर ही सोएं। क्यों?
 
सोने से पहले पानी पीने के नुकसान:-
आधा गिलास पानी पीने से क्या होगा:-
  1. रात में जल्दी भोजन करें और सोने से लगभग 2 घंटे पहले पानी पी लें और ताकि अगर आपको पेशाब लगे तो आप इसे आराम से करके सो सकें।
  2. इसके साथ कुछ जानकारों का मानना है कि सोने के पहले यदि आप आधा गिलास पानी पीकर सोते हैं तो इससे खून का संचार सुचारू रूप से चलता रहता है जो आपको हार्ट अटैक से बचाता है। यानी आप पानी सिर्फ इतना ही पिएं कि जिससे आपको पेशाब का प्रेशर नहीं आए।
 
नोट : यदि आप हार्ट, डायबिटीज, किडनी, मूत्राशय या ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो सोने से पहले पानी नहीं पिएं।
 
तांबे के लोटे का ही पानी पिएं : कहते हैं कि तांबे के गिलास में पानी पीने से शरीर के दूषित पदार्थ यूरिन और पसीने से बाहर निकलते हैं। ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। पेट संबंधी विकार भी दूर होते हैं। तांबा पानी को शुद्ध करने के साथ ही शीतल भी करता है तांबे के गिलास में पानी पीने से त्वचा संबंधी रोग भी नहीं होते हैं। तांबे का पानी लीवर को स्वस्थ रखता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

हर मौसम में काम आएंगे पानी के संकट से बचने के ये 10 तरीके

कैंसर के इलाज में क्रांति है CAR टी-सेल थेरेपी, जानिए कैसे करती है काम

गर्मियों में इम्युनिटी बढ़ाने वाले इस डेली डाइट रूटीन को करें फॉलो, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

घर पर कैसे बनाएं गर्मी में ठंडक पहुंचाने वाले रसीले शरबत, नोट करें 3 रेसिपी

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

Chaitra navratri diet: नवरात्रि में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें सही डाइट टिप्स

डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकते हैं नवरात्रि व्रत में खाए जाने वाले ये 7 सुपर फूड, सेहत को मिलते हैं अनगिनत फायदे

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

सरकार के छोटे-छोटे कदम टीबी मुक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे

तपती गर्मी से राहत देगा आम का पन्ना, नोट करें विधि

अगला लेख