कोरोना का साया अब भी बरकरार है। इसकी चपेट में आ रहे लोग संक्रमित हो कर ठीक हो रहे हैं। वहीं तीसरी लहर के मद्देनजर खतरा बच्चों में तेजी से फैल रहा है लेकिन इम्युनिटी मजबूत होने के कारण वे भी जल्दी रिकवर हो रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे बच्चों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है
इन बातों का रखें ध्यान -
- बच्चों को गंभीर बीमारी होने पर स्कूल नहीं भेजें।
- शिक्षकों का वैक्सीनेशन जरूर हो।
- शिक्षक कोविड गाइडलाइन का पालन करें।
- कक्षाओं में वेंटिलेशन जरूर हो।
बच्चे इस तरह रखें ध्यान
विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड और ओमिक्रॉन वैरिएंट से यह स्पष्ट हो चुका है कि बच्चों में इन दोनों वायरस का खतरा न के बराबर है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बच्चों में बहुत कम है। ऑनलाइन की बजाए स्कूलों को ऑफलाइन ही कर देना चाहिए। यदि कोई बच्चा कोविड पॉजिटिव होता है तो डॉक्टर से संपर्क करें। और अन्य को भी सूचित करें कि वे अपना परीक्षण करा लें और डॉक्टर से संपर्क करें।
- बच्चे अपनी सभी एक्टिविटी कर सकते हैं।
- हैंड सैनिटाइजर करते रहें।
- बच्चों में मास्क और फिजिकल डिस्टेंस जरूरी नहीं है।