Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Winter Food Tips : सर्दी में दूध में भिगोकर खाएं बादाम, और पाएं कमाल के 4 फायदे

हमें फॉलो करें Winter Food Tips : सर्दी में दूध में भिगोकर खाएं बादाम, और पाएं कमाल के 4 फायदे
almond health benefits
 

सर्दी के दिनों में आप में से ज्यादातर लोग भीगे बादाम का सेवन करते हैं। कुछ लोग बादाम को पानी में तो कुछ दूध में भिगो कर खाना अच्छा समझते हैं, लेकिन बादाम का सेवन आखिर भिगोकर ही क्यों किया जाता है, सूखे बादाम क्यों नहीं? अगर आप नहीं जानते इसका जवाब, तो चलिए हम आपको बता देते हैं।
 
दरअसल छिलके सहित बादाम खाना उतना फायदेमंद नहीं होता, जितना बगैर छिलके वाले बादाम खाने से होता है। इसका प्रमुख कारण है छिलकों का आपके पोषण में रूकावट पैदा करना। जी हां, बादाम के छिलके में टैनीन नाम का एक तत्व मौजूद होता है जो कि इन पोषत तत्वों के अवशोषण को रोक लेता है।

बादाम को भिगोकर खाने से इसमें मौजूद प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का फायदा हमारे शरीर को अधिक होता हैं, क्योंकि इससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है तथा वजन भी नियंत्रित होता है। दूध में भीगी हुई बादाम को सुबह छीलकर खाने से बादाम का पूरा पोषण मिलता है। 
 
यदि आप सूखे बादाम का सेवन करते हैं, तो छिलकों को निकालना संभव नहीं होता, जबकि बादाम को पानी या दूध में भिगो देने पर इससे छिलका आसानी से निकल जाता है। ऐसे में आपको बादाम का पूरा पोषण मिल पाता है, तथा दूध में भीगे होने के कारण दूध का फायदा भी आपके शरीर को मिलता है। यही कारण है कि सर्दी के दिनों में पानी या दूध में भीगे हुए बादाम खाना ज्यादा फायदेमंद होता है। 
 
जानते हैं इसके 4 फायदे-  
 
1 दूध में भीगे बादाम खाने से पाचन क्रिया भी संतुलित रहती है, इतना ही नहीं इसमें भरपूर फॉलिक एसिड भी हमारे लिए लाभदायी होता है। 
 
2 दूध में भीगे बादाम इनमें भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होता है, तथा शरीर को कैल्शियम भी मिलता हैं, जो बढ़ती उम्र को कंट्रोल करता है।
 
3 बादाम से ब्लड में अल्फाल टोकोफेरॉल की मात्रा बढ़ती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।
 
4 भीगे बादाम से गुड कॉलेस्ट्रॉल बढ़ता है तथा बैड कॉलेस्ट्रॉल कम होता है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

webdunia
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आइए, लॉकडाउन नहीं लगने देंगे का सामूहिक संकल्प लेते हैं