Health Tips : नाखून और बाल सहित शरीर के इन अंगों से फैलता है इंफेक्शन

Webdunia
आप बिल्कुल साफ-सफाई और अच्छे से रहते हो लेकिन शरीर के कुछ ऐसे अंग है जिससे इंफेक्शन की संभावना अधिक होती है। ऐसे में भूलकर भी शरीर के उन सभी अंगों को नहीं छूना चाहिए। बार- बार हाथ लगाने पर संक्रमण तेजी से फैलता है और वे सभी बेहद सेंसिटिव पार्ट होते हैं। जी हां, नाखून और बाल के अलावा भी कुछ अन्‍य अंग होते हैं। तो आइए जानते हैं शरीर के कौन-से अंग है जिन्हें छूने से आपको इंफेक्शन हो सकता है -


नाखून - छोटे बच्चों में नाखून खाने की आदत बहुत होती है जिससे पेट में संक्रमण सबसे तेजी से होता है। जैसे पेट दुखना, अपच की समस्या होना, भूख नहीं लगना या बहुत अधिक भूख लगना। छोटे बच्चों के नाखून छोटे रहेंगे तो समस्या से निजात मिल सकती है। वहीं लड़कियां नाखून बढ़े रखती है लेकिन अगर उनकी सफाई नहीं की जाती है तो वह संक्रमण का गढ़ बन सकता है। क्योंकि नाखून में जमे जर्म्‍स खाने के दौरान सीधे पेट में जाते हैं। इससे किसी भी आयु वर्ग को सबसे पहले पेट की समस्या होगी।

- आंखें मसलना - जब आंखों में खुजली होती है तो सहन नहीं होता है और उसे जोर-जोर से मसलते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करें। आंखे बहुत सेंसिटिव होती है। हो सकता है आपके हाथों में धूल लगी हो पर वो दिख नही रही है लेकिन आंखों में गीलापन होने से गंदगी जल्दी से फैलती है। और इसे जितना ज्यादा मसलते हैं वह लाल हो जाती है। अंदरूनी तौर पर आंखों में कुछ भी हो सकता है। इसलिए भूलकर भी आंखों को नहीं मसले।

- चेहरे पर फुंसियों से परेशान - आप कांच में अपना चेहरा देख लीजिए। ताकि आपको संतुष्ठि हो जाएगी कि सबकुछ ठीक है। लेकिन बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने से खुजली होना या फुंसियां उभर सकती है। बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने से हाथों में लगी डस्‍ट सीधे चेहरे पर लगती है। और उससे चेहरे पर इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए सावधानी जरूरी है।

- कानों में उंगली नहीं करें - जिन्हें कान में खुजली होती है वे उंगली से कान को साफ करते हैं। लेकिन ऐसा करने पर ईयर कैनाल पर असर पड़ता है। और वह भी खराब भी हो सकता है। बहुत अधिक और बार-बार खुजली होने पर आप डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।

- नाक में उंगली - नाक में डालकर आप गंदगी साफ कर रहे हैं तो ऐसा जरा भी नहीं है। दरअसल, ऐसा करके आप बीमारी को न्यौता दे रहे हैं। नाक के अंदर जमा पदार्थ जर्म्‍स को अंदर जाने से रोकता है। उसके होने से शरीर के अंदर जर्म्‍स नहीं जाते हैं। आपके हाथों में लगी गंदगी नाक में जानें से किसी भी प्रकार का खतरा हो सकता है। नाक को साफ करने के लिए सेनेटाइज टिश्यू का प्रयोग कर सकते हो। साथ ही डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

- मुंह में हाथ नहीं डाले - अगर आपके दांतों में कभी कुछ फंस जाता है तो कभी भी उसे हाथों से निकालने की कोशिश नहीं करें। आपके हाथों में जर्म्‍स होते हैं। आपको भी ध्यान नहीं रहता है आपने हाथ कब और कहां टच किया था। इसके लिए स्‍टीक का प्रयोग भी कर सकते हैं। बॉडी में संक्रमण नाक और मुंह के द्वारा ही सबसे पहले और सबसे जल्दी प्रवेश करते हैं।

- एनल पर हाथ नहीं लगाएं - यह बॉडी का सेंसेटिव पार्ट है। लेकिन इसे छूने से संक्रमण हो सकता है। यहां पर बैक्टीरिया की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में इस जगह पर हाथ लगाने के बाद बॉडी के अन्य अंगों पर हाथ लगाते हैं तो खतरा बढ़ जाता है।

ALSO READ: क्या है ‘एट-होम कोरोना टेस्ट’, क्‍या घर में इसका इस्तेमाल करना चाहिए, यह नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को पकड़ सकेगा या नहीं?

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

डायबिटीज से लेकर वजन कम करने में बहुत फायदेमंद हैं ये काले बीज, ऐसे खाने से मिलेगा पूरा फायदा

हर युग में प्रासंगिक है भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर निबंध 600 शब्द में

अपने बेटे के व्यक्तित्व में चाहते हैं भगवान राम के गुण तो दीजिए उसे श्री राम से जुड़े ये सुन्दर नाम

वजन घटाने से लेकर दिल की सेहत तक, जानिए क्यों फायदेमंद है ब्रिस्क वॉकिंग

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

अगला लेख