Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या आपको भी है अनिद्रा की समस्या? तो इन उपायों को अपनाने से आएगी गहरी नींद

हमें फॉलो करें क्या आपको भी है अनिद्रा की समस्या? तो इन उपायों को अपनाने से आएगी गहरी नींद
बदलती जीवनशैली में कई बार तनाव, चिंता, सोने से पहले की गलत आदतें आदि कारणों से कुछ लोगों को अनिद्रा की समस्या होती है। किसी को जल्दी नींद नहीं आ पाती, किसी को गहरी नींद नहीं आती तो किसी को पूरी रात नींद नहीं आ पाती है। ऐसा नियमित होने से नींद की कमी हो जाती है जो कई सेहत समस्याओं का कारण बनती है।
 
 
आइए, हम आपको बताए कुछ ऐसे तरीके जो अनिद्रा की समस्या दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं -
 
1 रोजाना रात को सोने से पहले हाथ-मुंह और पैरों को धोएं। ऐसा करने से अच्छी नींद लगने में मदद मिलती है।
 
2 दिन में या रात में जब भी सोना हो, तो उस समय से पहले चाय या कॉफी का सेवन न करें।
 
3 सोने से पहले तलवों पर सरसों के तेल से मालिश करने से भी दिमाग शांत और स्थिर रहता है, रक्त संचार बेहतर होने के साथ ही थकान दूर होती है, जिससे नींद अच्छी आती है।
 
4 रात को सोने से पहले दूध में एक चुटकी जायफल मिलाकर पीएं। ये भी अच्छी नींद लाने में मदद करता है।
 
5 सांस लेने की इस ट्रिक को भी आप आजमा सकते है, इसके लिए आपको नाक से चार सकेंड तक के लिए सांस लेना है, फिर सात सकेंड तक इसे रोक कर रखें और आठ सकेंड तक इसे छोड़ते रहे। ऐसा करने से हार्ट बीट धीमी होती है और ब्रेन में एक केमिकल रिलीज होता है, जोकि अच्छी नींद लाने में सहायक होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कब है गुड़ी पड़वा, कौन हैं इस वर्ष के राजा, क्या है इस संवत्सर का नाम, सब जानिए यहां