वर्किंग वुमन के लिए सेहत के 7 टिप्स

Webdunia
घर और ऑफिस की जिम्मेदारियां संभालती कामकाजी महिलाएं, कई बार खुद के प्रति जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लेती। चूंकि आप पर दोहरी जिम्मेदारी होती है, इसलिए आपको अपनी सेहत के प्रति अधिक गंभीर और सचेत होना चाहिए। अगर आपको यह काम कठिन लगता है, तो चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं-
 

अपनी देखभाल का सबसे अच्छा तरीका है सही खान-पान और सही दिनचर्या को अपनाना। इस तरह से आप न केवल खुद का ख्याल रख पाएंगी बल्कि खुद को स्वस्थ, उर्जावान और अधि‍क जवान बनाए रख सकती हैं। 

1 टाइमटेबल बनाएं - सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक छोटी-छोटी डाइट का समय निर्धारित करें। ध्यान रखें कि इनमें से कुछ भी मिस न हो ।जिसमें सुबह का नाश्ता,लंच,स्नैक्स और डिनर और सूप या जूस का समय भी निर्धारि‍त हो और ध्यान रखें कि इनमें से कुछ भी मिस न हो। 

2 सुबह का नाश्ता - कामकाजी महिलाएं अक्सर अन्य काम के चक्कर में सुबह का नाश्ता नहीं करती। लेकिन यही आपकी सबसे बड़ी गलती होती है, जो आपको कमजोर करती है। इसलिए जल्दी में सुबह का नाश्ता करना बिल्कुल न भूलें, यह आपकी डाइट का सबसे अहम भाग है। और सुबह का नाश्ता हमेशा अच्छी मात्रा में करें, ताकि लंच में देरी भी हो तो यह आपको उर्जा देगा।

 
3 समय-समय पर खाते रहें - यह सोचना बिल्कुल छोड़ दीजिए कि बार-बार खाने पर कोई क्या कहेगा या सोचेगा। समय-समय पर शरीर को उर्जा देना, अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए हर 2 से 3 घंटे में कुछ न कुछ खाते रहें या लिक्विड डाइट लें।

4 पानी पीना न भूलें - अधि‍क काम होने पर आपकी प्राथमिकता काम खत्म करना होता है, लेकिन उसके लिए भूख,प्यास जैसी चीजों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। भले ही कितना ही व्यस्त क्यों न हों, प्यास लगने पर भरपूर पानी पिएं। दिनभर में कम से कम आठ से 10 गिलास पानी जरूर पिएं।
 

3 स्नैक्स - कार्यस्थल पर काम अधि‍क होने पर उर्जा का क्षय होना स्वभाविक है, जिससे भूख भी लगती है। कामकाजी महिलाओं को भोजन के अलावा बीच-बीच में स्नैक्स लेते रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए अपने बैग में या ऑफिस टेबल पर कुछ न कुछ हेल्दी स्नैक्स जरूर रखें, जिसे भूख लगने पर खा सकें।

4 फलों को करें शामिल - कामकाजी महिलाओं को स्वस्थ और उर्जावान बने रहने के लिए फलों का प्रयोग अनिवार्य तौर पर करना चाहिए। इसके अलावा अपने पर्स में कोई एक फल रखकर ही चलें, जिसे आप वक्त मिलने पर या भूख लगने पर खा सकें। यह उर्जा देने के साथ भूख भी कम करेगा। 


 
5 हर्बल टी - काम की अधिकता में चाय या कॉफी की जरूरत महसूस होना आम बात है, लेकिन इनकी बजाय ग्रीन-टी या हर्बल-टी को लेने की आदत डालें। इस प्रकार की चाय आपको अंदरूनी शक्ति प्रदान करती है, और मानसिक तनाव को कम करती है, जिसकी आपको बेहद जरूरत होती है।

6 सलाद - सलाद को अनिवार्य तौर पर भोजन के साथ शामिल करें। डिनर के लिए भी हमेशा ध्यान रखें कि उसमें सब्जी और सलाद जरूर शामिल हों। इसके अलावा आप सब्जियों का सूप भी ले सकते हैं।


 
7 दूध जरूर पिएं - महिलाओं में कैल्शि‍यम और आयरन की कमी होना स्वास्थ्य के दृष्ट‍ि से गंभीर है। कामकाजी महिलाओं को खास तौर से इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसके लिए दूध जरूर पिएं। सुबह नाश्ते के समय सा शाम के समय दूध पीना अनिवार्य करें। 

इसके अलावा समय-समय पर पैदल चलना या कोई हल्की-फुल्की एक्सरसाईज भी करें , जो आपको स्वस्थ और उर्जावान बनाए रखने में मदद करेगी और वजन भी नियंत्रित करेगी।
Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं

अगला लेख