World Heart Day: अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए रोज़ सुबह करें ये 4 योगासन

Webdunia
world heart day
हमारा दिल जो 24 घंटे काम करता है अगर एक सेकंड के लिए भी रुक जाए तो हमारे प्राण पखेरू उड़ जाते हैं। लेकिन हम हृदय को हेल्दी रखने के लिए ऐसा कुछ नहीं करते हैं जो हमारे हार्ट में नियमित रूप से ब्लड और ऑक्सीजन सप्लाई करे। हार्ट को हेल्दी रखना बहुत ज़रूरी है।

अन्य बिमारियों के कारण भी आपके दिल को खतरा हो सकता है इसलिए ज़रूरी है कि अपने शरीर को हेल्दी और फिट रखें। अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए अच्छी डाइट के साथ एक्सरसाइज भी ज़रूरी है। आप कुछ योगासन की ज़रिए अपने हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं। चलिए जानते हैं इन योगासन के बारे में...
 
1. भुजंगासन: भुजंगासन जिसे cobra pose भी कहा जाता है। यह आसन आपकी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आप पेट के बल फर्श पर लेट जाएं। दोनों हाथों को अपनी चेस्ट के पास रखें और जमीन को टच करें। अब गहरी सांस लेते हुए धीरे-धीरे अपने सिर को ऊपर उठाएं। आपकी नाभि ज़मीन को टच करेगी। कुछ सेकंड तक इस पोजीशन में रहने की कोशिश करें और इसके बाद अपने सिर को वापिस लाते हुए साधारण मुद्रा में आएं। आप इस योगासन को 3-5 बार रिपीट करें। 
2.  बिटिलासन: इस आसन को cow pose भी कहा जाता है। सबसे पहले अपने घुटने के बल बैठ जाएं और आगे की ओर अपनी दोनों हथेलियां जमीन पर रखें। इस तरह आप टेबल ड्रॉप मुद्रा में आ जाएंगे। अब धीरे धीरे अपनी चीन को ऊपर उठाने की कोशिश करें। इसके बाद कंधे को चौड़ा करके अपनी पीठ को मोड़ें। अब अपनी पीठ पर आप कूबड़ बनाएं और फिर पीठ सीधी कर लें। 
 
3. सेतु बंध आसन: इस आसन को bridge pose भी कहा जाता है और इसकी मदद से आपके हृदय में ऑक्सीजन का अच्छे से सप्लाई होता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आप सीधे पीठ के बल लेट जाएं। इसके बाद अपने दोनों हाथ अपने हिप्स के पास रखें। अब अपने घुटने मोड़ें और पैरों को हिप्स के पास लेकर आएं। अब आप अपनी पीठ के बल ऊपर उठने की कोशिश करें। आपका सिर जमीन पर होगा और आपका वज़न आपके हाथों पर रहेगा। इस मुद्रा को कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें और कम से कम 5 बार रिपीट करें। 
 
4. ताड़ासन: इस आसन के ज़रिए आपकी हृदय की धड़कन नियमित होगी और आपके हार्ट से स्ट्रेस कम होगा। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपनी एडियां मिला लें। अब दोनों हाथों को ऊपर उठाएं और उंगलियों को मिला लें। अब अपने हाथों को ऊपर की तरफ खीचने का प्रयास करें और अपने शरीर का पूरा वज़न अपने पंजों पर डालें। कुछ सेकंड इसी स्थिति में रहें और सामान्य रूप से सांस लेते रहें। आप इस योगासन को 5-10 मिनट के लिए कर सकते हैं।
ALSO READ: World Heart Day 2023: हृदय रोग किसके कारण होता है, प्रकार, लक्षण और उपचार

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Hula Hoop से करें ये 5 मजेदार एक्सरसाइज, कमर की चर्बी चुटकियों में हो जाएगी दूर

टॉयलेट में घंटो बैठे रहते हैं तो दही में मिलाकर खाएं ये 5 चीज़ें

शरीर को रबर की तरह लचीला बना देंगे ये 7 योगासन, जानें ज़रूरी सुझाव

कपड़ों से भर गई है अलमारी? तो इन 5 क्रिएटिव तरीकों से पुराने कपड़ों का करें इस्तेमाल

बॉडी पॉलिशिंग से आएगी बॉडी में चमक, स्किन रहेगी चमकदार और मुलायम

आपको शर्तिया हंसाएगा यह Teacher और Student का मस्त जोक : 10वीं बार प्यार

क्या भुट्टा खाने के बाद नहीं पीना चाहिए पानी? जानिए क्या है सच्चाई

हार्मोनल एक्ने की समस्या से हैं परेशान, तो छुटकारा दिला सकता है यह उपाय

बाल गीत : गांव हमारा

क्या होती है No Raw Diet? जानिए एक्सपर्ट से क्या हैं इसके फायदे

अगला लेख