World Lung Cancer Day 2024: विश्व फेफड़ा कैंसर दिवस आज, जानें इतिहास, थीम और लक्षण

WD Feature Desk
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (12:01 IST)
World Lung Cancer Day
 
Highlights  
 
वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे कब मनाया जाता है।
फेफड़ा कैंसर क्यों होता है। 
विश्व फेफड़ा कैंसर दिवस का इतिहास क्या है। 

ALSO READ: ब्रेस्ट कैंसर का शिकार क्यों हो रही हैं कम उम्र में महिलाएं
 
World Lung Cancer Day : आज विश्व फेफड़ा कैंसर दिवस है। यह दिन प्रतिवर्ष 01 अगस्त को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कैंसर की रोकथाम, इलाज को बढ़ावा देना और लोगों में जागरूकता फैलाना है। आपको बता दें कि दिन-प्रतिदिन फेफड़ों के कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही हर साल 01 अगस्त को 'वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे' मनाया जाता है। यहां हम आपको इस रोग के बारे में कुछ सामान्य संकेत भी बता रहे हैं, जिसके दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर की उचित सलाह लेना चाहिए।
 
वैसे तो फेफड़ों के कैंसर को शुरुआती स्टेज में पहचान करना थोड़ा मुश्किल हैं, लेकिन हम यहां आपको बता रह हैं इसके इतिहासल 2024 की थीम और लक्षण के बारे में... 
 
वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे का इतिहास : World Lung Cancer Day History 
 
विश्व फेफड़ा कैंसर दिवस या वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे को मनाने की शुरुआत वर्ष 2012 में फॉर्म ऑफ इंटरनेशनल रेस्पिरेटरी सोसाइटी/ FIRS और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लंग कैंसर/ IASLC द्वारा की गई थी। और तभी से प्रतिवर्ष 01 अगस्त को यह दिन मनाया जाता है। WHO के अनुसार फेफड़े का कैंसर सबसे आम कैंसर है और विश्वभर में कैंसर से होने वाली सबसे अधिक मौतों का प्रमुख कारण भी है। 
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों की मानें तो हर साल फेफड़ों के कैंसर की वजह से 1.6 मिलियन लोगों की मौत होती है। अत: इस बढ़ते रोग से निपटने के लिए हर साल इस दिन हेल्थ कैंपेन लगाए जाते हैं और लोगों को फेफड़ों के इस रोग के बारे में कारण, लक्षण, उपचार तथा दवाओं की जानकारी दी जाती है। 

ALSO READ: डायबिटीज की वजह से महिलाओं में होता है इस कैंसर का ख़तरा
 
वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे 2024 की थीम- World Lung Cancer Day Theme 2024
 
बता दें कि वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे को हर साल एक विशेष थीम पर इस दिन को मनाया जाता है। वर्ष 2024 में फोरम ऑफ इंटरनेशनल रेस्पिरेटरी सोसाइटी/ FIRS द्वारा  इस साल की थीम 'देखभाल की कमी को पूरा करें: कैंसर की देखभाल का हक हर किसी का है' (Bridge the care gap: Everyone has a right to cancer care) तय की गई है।

ALSO READ: किन फूड्स को खाने से बढ़ जाता है कैंसर का खतरा? बढ़ जाती है शरीर में कैंसर की रिस्क
लक्षण : lung cancer symptoms
 
- आपको बता दें कि फेफड़े का कैंसर होने का मुख्य कारण तंबाकू और धूम्रपान है। लेकिन यह रोग धूम्रपान न करने वाले लोगों को भी प्रभावित करता है। 
 
- यदि आप सीने के साथ-साथ पीठ और कंधों में भी दर्द महसूस करते हैं, तो इसे गंभीरता से लें। यह लसिकाओं के स्थानांतरण के कारण हो सकता है। भले ही आप खुद को स्वस्थ महसूस करें, लेकिन डॉक्टर को जरूर दिखाएं और उचित सलाह लें।
 
- फेफड़ों का कैंसर बढ़ने पर इसका असर मस्तिष्क पर भी पड़ सकता है। ऐसी स्थि‍ति में लगातार सिर में दर्द बना रहता है। कभी-कभी ट्यूमर द्वारा उन शि‍राओं में भरी दबाव पड़ता है जो शरीर के ऊपरी हिस्से में रक्त को संचारित करती है।
 
- जब आप सांस लेते हैं, तब यदि कोई सीटी जैसी आवाज सुनाई देती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यह आवाज कई तरह की सेहत समस्याओं की ओर इशारा करती है साथ ही फेफड़ों से जुड़ी समस्या भी।
 
- अगर आप गहरी या लंबी सांस लेने में तकलीफ महसूस करते हैं, तो यह अवरोध सीने में तरल पदार्थ के जमा होने के कारण हो सकता है जो फेफड़ों में कैंसर के कारण पैदा होता है।
 
- यदि सीने में कफ जमा हो रहा है और यह समस्या 2-3 सप्ताह से भी ज्यादा दिनों तक बनी रहती है तो यह संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा कफ संबंधी अन्य समस्याएं जैसे थूक में कफ या रक्त आने पर गंभीरता से लें और चेकअप कराकर उचित इलाज कराएं।

ALSO READ: कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को करवाना चाहिए Pap Smear Test
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित  वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत  या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: लो आ गई कैंसर की दवा! मात्र 100 रुपए में होगा इलाज

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

खाने से पहले करें Deep Breath की प्रैक्टिस, सेहत को मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

अंजीर खाने से भूलकर भी नहीं छू सकती ये 8 बीमारियां? जानें इसके बेहतरीन फायदे

जीवन जीने की राह को आसान बना देंगे ये 10 बेहतरीन सुविचार, पढ़िए जरूर

रोज सोएंगे रात को 10 बजे तो शरीर में दिखेंगे गजब के फायदे! अच्छी नींद के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Parenting Tips: बच्चों को गुड टच और बेड टच में समझाना है अंतर, तो इन टिप्स की लें मदद

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत में भी किसान कर सकते हैं अंगूर की खेती

ब्लड प्रेशर से लेकर डिप्रेशन तक, कई समस्याओं को दूर करती है नींबू की चाय!

मंडी से जरूर खरीदकर लाएं ये सब्जियां, आपकी सेहत हमेशा रहेगी टना टन!

Lord Ganesha Names For Baby Boys: भगवान गणेश के इन नामों से करें अपने बेटे का नामकरण, साथ होगा बुद्धि के देवता का आशीष

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को हुई एक और बीमारी म्यूकोसाइटिस, जानिए क्या हैं लक्षण

अगला लेख