प्रेम में सचमुच दिल टूट जाता है!

- प्रो.डॉ. वी.एस.पॉल

Webdunia
अक्सर यह माना जाता है कि युवावस्था में असफल प्रेमियों का दिल टूट जाता है और वक्त से साथ टूटे हुए दिल की मरम्मत भी हो जाती है। प्रेम असफल होने का सबसे गहरा असर व्यक्ति की मानसिकता पर पड़ता है। असफलता इस व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक तौर पर अपंग करती है।

FILE


प्रेम में असफल व्यक्ति अपने आपसे हारने लगता है। खुद को दूसरों से कमतर आंकने लगता है। हाल ही में हुए शोधों से जाहिर हुआ है कि गहरे सदमे, अकेलेपन के एहसास और किसी को खोने के एहसास के दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

जैसे कोई पतिंगा मोमबत्ती की जलती हुई लौ के प्रकाश से अभिभूत होकर उसकी ओर लपकता है जलकर जान दे देता है उसी तरह प्रेम में असफल व्यक्ति दिल की सेहत पर पड़ने वाले विपरीत असर से अनजान रहता है। अपने आपको नुकसान पहुंचाने वाली मानसिकता को 'लस्ट ट्रम्प ब्रेन्स' कहा जाता है।

कोलंबिया युनिवर्सिटी टीचर्स कॉलेज में फेकल्टी और 'द कंपलीट इडियट्स गाइड टु ए हैल्दी रिलेशनशिप' लेखिका कुरियांस्की के मुताबिक प्रेम में असफल होने से पहले ही व्यक्ति को उसके संकेत मिलने लगते हैं लेकिन वह जानबूझकर उनकी अनदेखी करता है। चूंकि उसे अपने नुकसान का भय नहीं रहता, वह जानते हुए भी आग में कूदने का दुस्साहस करता है। अपने आप को कुर्बान कर देने का भाव दिल को नुकसान पहुंचाता है।

अगले पेज पर पढ़ें दिल टूटने पर क्या करें


क्या करें

1. यह पहचानने की कोशिश करें कि आप क्या खोने जा रहे हैं- अमर प्रेम का खयाल जो कि एक फैंटेसी है। टीन एज लवर वयस्क होने पर कल्पना की दुनिया से बाहर आ जाता है।

2. प्रेम में असफल होने पर अपने आप को दोष देना बंद करें क्योंकि कोई इतना सुंदर या इतना अधिक स्मार्ट नहीं हो सकता है जो दूसरों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। चाहतों की कोई सीमा नहीं होती क्योंकि उन पर कल्पनाओं के पंख लगे होते हैं। आपके गुण दोष मानवीय हैं इसलिए वास्तविक भी हैं।

3. अपने व्यक्तित्व का पुनर्निर्माण करें। अपनी ताकतों और खूबियों को पहचाने और उन पर भरोसा करें।

4. लव शॉक '' जैसी कोई मानसिकता नहीं होती। यदि आपके साथी ने आपको छोड़कर किसी दूसरे दोस्ती कर ली है तो इसमें आपका कोई दोष नहीं है। आपमें ऐसी कोई कमी भी नहीं है जिसकी वजह से आपका साथ जानबूझ कर छोड़ा गया हो। यह दूसरे का अधिकार है कि वह किससे दोस्ती रखे और किसके साथ संबंध तोड़ दे। आपको दूसरे के इस अधिकार का सम्मान करना चाहिए।

5. दूसरों को समझने का दावा करने से पहले खुद को पहचानना सीखिए क्योंकि खुद को समझने के बाद ही दूसरों को पहचानने की शक्ति विकसित होती है।

- प्रो.डॉ.पॉल
- मनोरोग विभाग
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर

वेबदुनिया पर पढ़ें

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

मंगल ग्रह पर जीवन रहे होने के कई संकेत मिले

महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं करना चाहिए ये 10 गलतियां

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती, जानें उनका जीवन और 10 प्रेरक विचार

मातृ दिवस पर कविता : जीवन के फूलों में खुशबू का वास है 'मां'

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान