व्रत त्योहार में कुट्टू का आटा बन जाता है जहर! अस्पतालों में लग रही है मरीजों की लाइन

कुट्टू का आटा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

WD Feature Desk
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (16:31 IST)
Buckwheat Flour Side Effects
Buckwheat Flour Side Effects : उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और आगरा में कुट्टू के आटे के कारन लगभग ढाई सौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग गयी। यह पहली बार नहीं है जब कुट्टू के आटे से जुड़ी कोई घटना सामने आई हो। जबकि गेहूं, जौ, चना या अन्य अनाजों के आटे के साथ ऐसा नहीं होता। सवाल यह उठता है कि आखिर कुट्टू के आटे में ऐसी क्या मिलावट होती है कि यह लोगों को बीमार कर देती है? आइए जानते हैं...ALSO READ: WHO ने मंकीपॉक्स को बताया पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी, जानिए दुनियाभर में फैल रही ये बीमारी कितनी है खतरनाक
 
कुट्टू का आटा खाने के बाद उल्टी और दस्त:
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के मरीजों को पेट में दर्द होने के साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही थी। कुछ लोगों को पेट में मरोड़ उठ रही थीं। कुछ मरीजों का जी मिचला रहा था। जबकि किसी-किसी को हल्का बुखार भी आया था। इन सभी को तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज दिया गया। ALSO READ: इस यूट्यूबर की Weight Loss Journey हो रही है वायरल! जानें कैसे किया 50 किलो वजन कम
 
कुट्टू के आटे से लोग क्यों पड़ रहे हैं बीमार?
कई बार यह आटा संक्रमित होता है, जिसे खाने से अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ जाती है। इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें पहली और प्रमुख वजह है कि यह आटा मुख्य रूप से व्रत में ही इस्तेमाल होता है, रोजाना खाने में इसे नहीं खाते हैं। वहीं इस आटे को लंबे समय तक स्टोर करके रखा जाता है, और इसकी बिक्री व्रत पर्वों पर ही होती है। कई बार लंबे समय तक गलत तरीके से स्टोर किए जाने या एक्सपायर्ड हो जाने के चलते यह खराब हो जाता है। इसमें फंगल या अन्य तरीके का इंफेक्शन विकसित हो जाता है और इसे खाकर लोग बीमार पड़ जाते हैं।
कुट्टू के आटे में डाला जा रहा है गैमेक्‍सीन:
त्योहारों से दो महीने पहले कुट्टू की कई गाड़ियां थोक मंडी में आ जाती हैं। जो माल तुरंत बिक जाता है, उसमें कोई समस्या नहीं होती। लेकिन बचा हुआ माल गोदामों में स्टॉक करने से पहले कीटनाशक गैमेक्‍सीन के पाउडर से छिड़का जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह कीटनाशक कुट्टू में कीड़े लगने से रोकने के लिए लगाया जाता है। लेकिन इस कीटनाशक का असर कुट्टू पर भी होता है, जिसके कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
 
कुट्टू का आटा खरीदने से पहले करें ये काम:
जनता को बाजार से कुट्टू की गिरी खरीदनी चाहिए। गिरी को थोड़ा धूप में सुखाकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। फिर, इसमें एक चौथाई सिंगाड़े का आटा मिलाकर भोजन बनाएं। ऐसा करने से खाने वाले को कोई नुकसान नहीं होगा।
 
कुट्टू के आटे से होने वाली फूड पॉइजनिंग एक गंभीर समस्या है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें मिलावट, एक्सपायर्ड आटा, संक्रमण, और गलत स्टोरेज शामिल हैं। इसलिए, कुट्टू का आटा खरीदते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। एक्सपायर्ड डेट चेक करें, आटे का रंग और टैक्‍सचर देखें, और इसे साफ-सफाई से स्टोर करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: जानते हैं कितनी खतरनाक हैं ये 156 दवाएं, जिन्‍हें सरकार ने किया बैन!

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सभी देखें

नवीनतम

ड्राई स्किन के लिए नेचरल मोइस्चराइजर है ये ऑयल, जानिए ग्लोइंग स्किन के लिए कैसे करें इस्तेमाल

बालों की ग्रोथ के लिए वरदान हैं ये आयुर्वेदिक पाउडर: ब्यूटी पार्लर से बढ़िया बाल मिलेंगे घर पर

ठंड के मौसम के लिए best हैं ये स्किन केयर टोनर, जानिए कैसे बनाएं घर पर

लंबे समय तक खड़े रहने से होने वाली थकान दूर करती हैं ये 5 आसान एक्सरसाइज

सर्दियों में ठंड की वजह से आउट डोर में नहीं कर पाते वॉक तो घर पर ही करें इन्फिनिटी वॉक, जानिए 8 के आकार में चलने के फायदे

अगला लेख