Harmful Habits for Brain : इन 4 वजहों से दिमाग कभी भी बंद कर सकता है काम करना!

Webdunia
आपकी बॉडी पर पूरा कंट्रोल दिमाग से ही होता है। वह जैसा निर्देश देता है वैसा आपका दिमाग काम करता है। दुनिया में कई सारे लोग है जिन्होंने अपने दिमाग का बखूबी इस्तेमाल किया। आपका दिमाग जितना शांत और सुलझा हुआ रहता है वह इतनी तीव्रता से काम करता है। वहीं अपने दिमाग का अस्‍वस्‍थ करने के पीछे कई कारण हैं। जिससे कम उम्र में ही आपकी याददाश्त कमजोर हो जाना, सिर दर्द करना, दिमाग तेजी से काम नहीं करता है तो आइए जानते हैं 4 बुरी आदतें जो आपके दिमाग को दीमक की तरह खोखला कर देंगी।  

- मीठे का सेवन - भारतीय लोगों की आदत है कि भोजन के बाद मीठा खाना चाहिए। भोजन के बाद वॉक करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप ज्यादा घूम नहीं सकते या  रोज सुबह किसी प्रकार की एक्सरसाइज नहीं कर सकते तो आप मीठे का सेवन नहीं करना चाहिए। अधिक मीठा खाने से आप डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं। साथ ही अधिक मीठा खाने से आपकी याददाश्त भी कमजोर हो जाती है।

- पर्याप्त नींद - अगर आप रोज सिर्फ 5 से 6 घंटे की नींद लेते हैं तो इसका असर आपके दिमाग के कार्यक्षमता पर पड़ता है। जी हां, उसका प्रोडक्टिविटी भी बहुत कम हो जाती है। आप दिमाग तेजी से काम नहीं करता है। दिमाग को लंबे वक्त तक सक्रिय रखने के लिए उसे उतना ही आराम देना भी जरूरी है। अगर आपके दिमाग की कोशिकाओं को पर्याप्त आराम मिलेगा तो वह तेजी से कार्य करेगी। अन्यथा दिमाग अनुपस्थित रहेगा।  

- छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना - क्‍या आपको भी बार-बार गुस्सा आता है? छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है? अगर ऐसा होता है तो आज से ही गुस्सा करना छोड़ दीजिए।  जी हां, ऐसा करने से आपके दिमाग की ब्‍लड सेल्‍स पर प्रेशर पड़ता है,जिससे इंसान मानसिक रूप से बीमार भी हो सकता है। तो कोई ब्रेन हैमरेज का शिकार भी हो सकता है इसलिए गुस्सा करने से बचें। यह आपकी सोचने-समझने की शक्ति को तेजी से प्रभावित करता है।  

- भोजन छोड़ते हैं - जब दिमाग को जरूरी मात्रा में पोषण नहीं मिलता है तो दिमाग भी उसी तरह से काम करता है। दिमाग को भी काम करने के लिए जरूरी पोषक तत्वों की खुराक जरूरी है। क्योंकि जब दिमाग दिनभर एकाग्रता से काम करता है तो दिमाग के लिए जरूरी खुराक जरूर खाना चाहिए। खासकर बादाम, खसखस, ड्राई फ्रूट्स और धनिए का दूध। इससे दिमाग थकता भी नहीं है और सक्रिय रूप से कार्य करता है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

चेहरे की ड्राईनेस को दूर भगाने के लिए लगाएं इन सब्जियों का रस, बदल जाएगी रंगत

पीसीओएस में हार्मोन संतुलन और वजन घटाने में बहुत फायदेमंद है ये कमल ककड़ी ड्रिंक, जानिए बनाने की सही विधि

कीमोथैरेपी से सूखे हिना खान के नाखून, जानिए किन होम रेमेडीज से कैंसर पेशेंट्स पा सकते हैं इस समस्या से राहत

बसौड़ा 2025: सप्तमी-अष्टमी के व्यंजन, इन पकवानों से लगाएं शीतला माता को भोग

सभी देखें

नवीनतम

21 मार्च, अंतरराष्ट्रीय कविता दिवस: जानें महत्व, उद्देश्य, 2025 की थीम और विद्वानों की नजर से

मी लॉर्ड! यह कैसी टिप्पणी, बेटियों को बचाना चाहते हैं या अपराधियों को?

गर्मियों में इम्युनिटी बढ़ाने वाले इस डेली डाइट रूटीन को करें फॉलो, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

टीचर और छात्र का चटपटा चुटकुला : गर्मी में सबसे ज्यादा क्या होता है?

घर पर कैसे बनाएं गर्मी में ठंडक पहुंचाने वाले रसीले शरबत, नोट करें 3 रेसिपी

अगला लेख