sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या 32 बार खाना चबाने से घटता है वजन? जानिए क्या है माइंडफुल ईटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें chewing food 32 times

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (18:12 IST)
weight loss tips in hindi: अक्सर लोग वजन घटाने के लिए डाइटिंग, जिम, फास्टिंग और कई महंगे सप्लिमेंट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वजन घटाने की असली शुरुआत उस आदत से होती है, जो सबसे आसान और प्राकृतिक है, खाने को अच्छी तरह चबाना। आपने कई बार सुना होगा कि एक निवाले को 32 बार चबाना चाहिए। यह कोई मिथ नहीं, बल्कि विज्ञान और आयुर्वेद दोनों के अनुसार एक गहरी समझ है। सवाल यह उठता है कि क्या 32 बार चबाने से वाकई वजन घटता है? आइए, इस आदत को विस्तार से समझते हैं।
 
32 बार खाना चबाने से क्या होता है?
जब हम भोजन को बार-बार चबाते हैं, तो सिर्फ खाना छोटे टुकड़ों में नहीं टूटता, बल्कि सलाइवा (लार) के साथ अच्छी तरह मिलकर उसे पचाने लायक बनाता है। लार में ऐसे एंजाइम होते हैं जो कार्बोहाइड्रेट को तोड़ना शुरू कर देते हैं। अगर आप खाना जल्दी-जल्दी निगल लेते हैं, तो यह प्रक्रिया अधूरी रह जाती है और पेट पर बोझ बढ़ता है। वहीं जब आप हर निवाले को 30 से 32 बार चबाते हैं, तो खाना बेहतर तरीके से पचता है, जिससे गैस, ब्लोटिंग, कब्ज और एसिडिटी जैसी दिक्कतें भी कम होती हैं।
 
धीमे-धीमे खाने से कैसे घटता है वजन?
जब आप धीरे-धीरे और ज्यादा चबाकर खाते हैं, तो मस्तिष्क को तृप्ति का संकेत देने वाले हार्मोन (जैसे लेप्टिन) एक्टिवेट हो जाते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारे दिमाग को यह समझने में लगभग 20 मिनट लगते हैं कि पेट भर चुका है। अगर आप तेजी से खाते हैं, तो आप इस सिग्नल से पहले ही ज़्यादा खा लेते हैं। वहीं अगर आप 32 बार चबाने की आदत डालते हैं, तो कम खाना खाते हैं, पेट जल्दी भरता है, और अनचाहे कैलोरी इनटेक से बच जाते हैं। यही आदत वजन घटाने में मददगार बनती है।
 
माइंडफुल ईटिंग: जब चबाने की आदत बन जाए मेडिटेशन जैसी
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग खाना भी मोबाइल, टीवी या लैपटॉप देखते हुए खाते हैं। इसका नतीजा है, ओवरईटिंग, खराब डाइजेशन और वजन बढ़ना। अगर आप भोजन को शांतिपूर्वक, ध्यानपूर्वक और 32 बार चबाकर खाएं, तो ये माइंडफुल ईटिंग कहलाती है। इससे शरीर न सिर्फ पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित करता है, बल्कि दिमाग भी तनावमुक्त रहता है। इस आदत से न सिर्फ शरीर बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ता है।
 
बदलाव दिखाने में कितना समय लगता है?
अगर आप नियमित रूप से हर दिन खाने के हर निवाले को 30–32 बार चबाने की आदत डालें, तो एक से दो हफ्तों के भीतर ही फर्क दिखने लगता है। पेट हल्का महसूस होगा, गैस कम होगी, त्वचा में ग्लो आएगा और धीरे-धीरे भूख कंट्रोल में आने लगेगी। यह कोई जादुई तरीका नहीं है, लेकिन एक ऐसी लाइफस्टाइल आदत है जो लंबे समय में वजन नियंत्रण और बेहतर स्वास्थ्य में मदद करती है।
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करें ये 5 योगासन, नेचुरल तरीके से पाएं लंबे और घने बाल