रसीली ककड़ी:ठंडी और पाचक

Webdunia
WDWD
भारत में सर्वत्र उपलब्ध होने वाली ककड़ी गर्मी के मौसम की फसल है, यह ठंडी और पाचक होती है, इसलिए यह ग्रीष्म ऋतु में प्रमुखता से उपयोग में लाई जाती है।

रेतीली और चिकनी मिट्टी इसके लिए विशेष अनुकूल होती है। इसके फल चार इंच से लेकर 15 इंच तक लंबे भी होते हैं। नरम और छोटी ककड़ी ज्यादा उपयोगी होती है।

ककड़ी मीठी, गुरु एवं रुक्षं, शीत, ग्राही तथा रुचिकारक है। कच्ची ककड़ी पित्तनाशक, शीतल, मधुर, रुचिकारक, तृप्तिदायक एवं मूत्रल है।

यह प्यास को बुझाने वाली, जलन को शांत करने वाली, उदासी, तंद्रा तथा रक्तपित्त का शमन करने वाली है। पकी ककड़ी तृषाकारक है, अग्निदीपक एवं उष्ण होती है। यह पित्तवर्द्धक है लेकिन कफ व वात का शमन करती है। ककड़ी के मूल ग्राही शीतल है।

अपच, उल्टी, दाह, मूत्रकच्छ्र, पथरी आदि रोगों में ककड़ी हितकारी है। इसका बीज शीतल, मूत्रल तथा बलकारक है। सब्जी के अतिरिक्त ककड़ी का आचार, रायता, सलाद आदि भी बनाया जा सकता है, जिन्हें हमेशा अपच की शिकायत रहती हो उन्हें ककड़ी क ा सलाद भोजन के साथ नियमित सेवन करना चाहिए।

गर्मी के कारण उल्टी हो रही हो तो कड़ी के बीज का गर्भ पीसकर मठ्ठे के साथ 3-4 बार सेवन कराने से लाभ होता है। कोमल ककड़ी को छीलकर नमक और काली मिर्च के चूर्ण के साथ खाने से भोजन के प्रति रुचि बढ़ती है।

* ककड़ी के बीज मस्तिष्क की गर्मी को दूर करते हैं, पुष्ट करते हैं, इसके सेवन से बौखलाहट, चिड़चिड़ापन, उन्माद आदि मानसिक विकार दूर हो जाते हैं, मस्तिष्क की गर्मी मिटाने और मस्तिष्क को ठंडक पहुंचाने के लिए ककड़ी के बीज को ठंडाई के रूप में इस्तेमाल करते है।

NDND
* ककड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े करके उस पर शकर छिड़क कर सेवन करने से गरमी का शमन होता है। गरमी के कारण त्वचा लाल हो गई हो और उसमें जलन हो रही हो तो ककड़ी खाने तथा ककड़ी पीसकर शरीर पर लगाने से लाभ होता है।

* ककड़ी का 100 ग्राम रस प्रतिदिन पीने से भी चेहरा खिल उठेगा।

  ककड़ी के बीज मस्तिष्क की गर्मी को दूर करते हैं, पुष्ट करते हैं, इसके सेवन से बौखलाहट, चिड़चिड़ापन, उन्माद आदि मानसिक विकार दूर हो जाते हैं, मस्तिष्क की गर्मी मिटाने और मस्तिष्क को ठंडक पहुँचाने के लिए ककड़ी के बीज को ठंडाई के रूप में इस्तेमाल करते है..      
नेत्रविकार : गरमी और धूप के कारण आँखें लाल हो गई हों, उनमें जलन हो रही हो, अधिक जागने के कारण आँखों में थकावट हो तो ककड़ी को पीसकर उसका गूदा आँखों पर रखने से आराम मिलता है।

पेशाब में जलन : रुक-रुक पेशाब होती हो, पेशाब में जलन हो तो 100-100 ग्राम ककड़ी का रस 2 ग्राम धनिया का चूर्ण मिलाकर दिन में तीन बार पीएँ।

बालों की खोई चमक लौटाएगा शहतूत का हेयर मास्क: जानें बनाने का तरीका और फायदे

New Year Resolution 2025: नए साल में अपने वेट लॉस गोल को रियलिटी बनाएं, अपनाएं डाइटिशियन के बताए ये 7 टिप्स

दही में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, बेजान बालों में लौट आएगी जान, जानें लगाने का सही तरीका

क्या शिशु के शरीर के बाल हटाने के लिए आटे का इस्तेमाल सही है? जानिए इस नुस्खे की सच्चाई

Christmas 2024 : रेड, शिमरी या वेलवेट? जानें क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट आइडियाज

सर्दियों में हरी फलियां क्यों हैं सेहत का खजाना? जानें 6 बेहतरीन फायदे

टमाटर से चेरी तक, ये लाल रंग के सुपरफूड्स बनाएंगे दिमाग को तेज और एक्टिव

Merry Christmas 2024: क्रिसमस ट्री का रोचक इतिहास, जानें कैसे सजाते थे Christmas Tree

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए ड्राई फ्रूट केक कैसे बनाएं

एक साथ चुनाव की ओर अग्रसर हुआ देश