गहलोत बोले, हिमाचल में पुरानी पेंशन सबसे बड़ा मुद्दा, पीएम पूरे देश में करें इसे लागू

Webdunia
मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (19:17 IST)
शिमला। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है और कोई भी सरकार इस विषय की उपेक्षा नहीं कर सकती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ओपीएस को पूरे देश में लागू करना चाहिए।
 
गहलोत ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) घबराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा आगे कर रही है लेकिन अब उनकी लोकप्रियता का ग्राफ गिर रहा है। कहावत है कि 'बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी?' मोदीजी का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। 2014 के उनके भाषणों को सुना दें तो हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
ओपीएस का उल्लेख करते हुए कहा कि ओपीएस के बारे में मैंने सुना है कि यहां यह बड़ा मुद्दा बना है। मुझसे किसी ने नहीं कहा, फिर भी मैंने राजस्थान में पुरानी पेंशन लागू की। यह फैसला मानवीय दृष्टिकोण से किया। पूरे देश में ओपीएस लागू होनी चाहिए।
 
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को पूरे देश में ओपीएस लागू करनी चाहिए। उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' का उल्लेख करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का संदेश पूरे देश में (गया) है। महंगाई, बेरोजगारी और देश में जो नफरत का माहौल बना है, उसके खिलाफ यह यात्रा है। इस यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा विचलित हो गई है।
 
गहलोत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल का धन्यवाद कि उन्होंने राज्य से केजरीवाल को भगा दिया। आज पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर मतगणना होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख