हिमाचल के सोलन में ससुर और दामाद के बीच है रोचक मुकाबला

Webdunia
शनिवार, 12 नवंबर 2022 (14:35 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर ससुर और दामाद के बीच कड़ी टक्कर है। पिछले चुनाव यानी 2017 में हार-जीत का अंतर 1000 वोटों से भी कम था। 82 साल के कर्नल धनीराम हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे उम्रदराज उम्मीदवार भी हैं। 
 
भाजपा और कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों में गत चुनाव में भी जीत का अंतर कम रहा था। यहां से कांग्रेस ने कर्नल धनीराम शांडिल और भाजपा ने इनके दामाद डॉ. राजेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है। वर्ष 2017 में यहां दोनों के बीच रोचक मुकाबला रहा था। कर्नल शांडिल को 26,200 तथा डॉ. राजेश कश्यप को 25,529 वोट मिले थे। शांडिल ने यह चुनाव 671 वोट से जीता था। प्रदेश की सबसे हॉट सीट में यह सीट भी शामिल है।
 
वर्ष 2017 में शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर कश्यप ने पहली बार चुनाव लड़ा था तथा सोलन में इन्हें कोई ज्यादा जानता भी नहीं था। इसके बाद 5 वर्ष तक डॉ. कश्यप लोगों इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा सरकार के माध्यम से विकास कार्य भी कराए हैं।
 
वहीं कर्नल शांडिल कद्दावर नेता हैं और उनका यह तीसरा विधानसभा चुनाव है। वीरभद्र सिंह की सरकार में उन्होंने काफी विकास कराया, जिसकी वजह से वह 2017 में चुनाव जीते थे। पांच वर्ष में भी शांडिल ने विधायक निधि से विकास कराने का प्रयास किया है।
 
डॉ. राजेश का कंडाघाट, चायल, झाझा तथा डुमैहर क्षेत्र में अधिक दबदबा माना जा रहा है, जबकि कर्नल धनीराम शांडिल का ओच्छघाट, नौणी, शमरोड़, धारों की धार तथा शामती पंचायत में अच्छा वोट बैंक है। ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों नेताओं की अच्छी पकड़ है। शहरी क्षेत्र में भी स्थित कमोवेश ऐसी ही है। इसके अलावा यहां से आम आदमी पार्टी से अंजु राठौर, निर्दलीय अमरदास, बहुजन समाज पार्टी से राजेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसियां/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख