नड्डा ने हिमाचल में कहा, ऐसे मालियों का चुनाव करें, जो उनके बगीचों की ठीक से देखभाल कर सकें

Webdunia
सोमवार, 7 नवंबर 2022 (17:49 IST)
रामपुर (हिमाचल प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से सोमवार को आग्रह किया कि वे 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करें, न कि भावनाओं के आधार पर। उन्होंने लोगों से कहा कि वे ऐसे मालियों का चुनाव करें, जो उनके बगीचों की ठीक से देखभाल कर सकें।
 
भाजपा उम्मीदवार कौल सिंह के पक्ष में रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हार जाने के बावजूद सिंह ने क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि सिंह सालों में एक अच्छे 'चौकीदार' रहे हैं।
 
नड्डा ने कई मुद्दों पर मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश करने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जिनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है, वे हमेशा मतदाताओं को भ्रमित करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश करते हैं।
 
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस एक परिवार के नाम पर वोट मांगने की कोशिश कर रही है जिससे पता चलता है कि उसने कुछ नहीं किया और बैसाखी के सहारे खड़ी है। उन्होंने कहा कि भावनाओं के आधार पर फैसला नहीं करें और अपने भविष्य को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव हारने के बावजूद सिंह लोगों के हितों की रक्षा के लिए एक अच्छा 'चौकीदार' बने रहे। उन्होंने मतदाताओं से सिंह जैसे अच्छे चौकीदार और माली खोजने का आग्रह किया।
 
नड्डा ने कहा कि 'यदि आपके पास अच्छा माली नहीं है, तो आपका बाग नष्ट हो जाएगा। भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां से वह दूसरे देशों से लेने के बजाय उन्हें दे सकता है। उन्होंने कोविड-19 से निपटने का मुद्दा भी उठाया।
 
उन्होंने कहा कि भारत ने 48 देशों को कोविड रोधी टीके दिए हैं और हिमाचल प्रदेश पहला राज्य था जिसने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोविड के खिलाफ शत-प्रतिशत टीकाकरण हासिल किया। उन्होंने कहा कि भारत कभी सिम कार्ड का आयात करता था और अब उनका निर्यात कर रहा है और मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब दुनियाभर के देश यूक्रेन युद्ध के कारण अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं भारत ब्रिटेन को पीछे छोडते हुए दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का प्रेम अभूतपूर्व है और यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि पिछले 5 वर्षों में राज्य का चेहरा बदल गया है।
 
उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की चर्चा करते हुए कहा कि हमने हिमाचल से जो वादा किया था, वह तो दिया ही है, जो वादा नहीं किया था, वह भी दिया है। नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को 9 करोड़ गैस सिलेंडर और चूल्हे दिए और हिमाचल प्रदेश में अब कोई घर नहीं है, जहां खाना लकड़ी पर पकाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तीकरण है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख