ईमानदार अभिव्यक्ति का 'जोखिम'

पुस्तक समीक्षा

Webdunia
संजीव ठाकुर
ND
आत्मप्रशंसा और आत्ममुग्धता से भरी आत्मकथाओं की भीड़ में अपनी आलोचना करने वाली आत्मकथाओं की बहुत कमी हिंदी में है। हिंदी के वरिष्ठ कथाकार हृदयेश की आत्मकथा 'जोखिम' इस मायने में एक ईमानदार आत्मकथा है हालाँकि इस आत्मकथा में भी बहुत जगह ढँककर बात कही गई हैं लेकिन फिर भी यहाँ ज्यादा मुखरता है अपने परिजनों और खुद अपने-आप को हृदयेश जी ने जिस बेबाकी से प्रस्तुत किया है, वह चकित करने वाला है।

अपनी हर चीज को महान सिद्ध करने की जगह यहां जो चीज जैसी है, उसे वैसा कहने का साहस दिखाई पड़ता है। अभावग्रस्त और असुविधाओं से भरा जीवन जीते रहने वाले हृदयेश संपादकों, प्रकाशकों और अभिव्यक्ति इस आत्मकथा में जगह-जगह हुई है। हृदयेश ने कहीं नाम लेकर तो कहीं बिना नाम लिए उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने उनकी उपेक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

हाँ, उन्होंने लिखने के साथ-साथ साहित्य की राजनीति में भी अपने पैर पसारे होते तो वे हमेशा चर्चा में बने रहते। हृदयेश की यह आत्मकथा एक स्वाभिमानी ईमानदार व्यक्ति की आत्मकथा है। खुद टपकते नल की मरम्मत करने, छत की दरार में सीमेंट भरने, बाजार से सस्ती सब्जी या बेमेल चप्पलें खरीद लाने की तुलना में अमेरिका में बसे बेटे या शाहजहाँपुर में ही अलग रह रहे डॉक्टर बेटे से सहायता माँग लेना हृदयेश के स्वाभिमान को ठेस पहुँचा सकता है।

वे सब कुछ सहते रहते हैं लेकिन अपनी फटी झोली नहीं फैलाते, कचहरी की नौकरी में रहते हुए भी घूस-घास से खुद को बचाए रखते हैं। इस आत्मकथा में वैसे तो ज्यादातर हृदयेश जी ने अभावग्रस्त और तनावग्रस्त जीवन की ही अभिव्यक्ति हुई है लेकिन इसमें कुछ स्थल ऐसे भी हैं जहाँ हृदयेश जी प्रसन्न दिखाई देते हैं। अपनी पोतियों या मित्र नारायण बाबू के साथ रहते हुए ऐसा ही होता है। सहज भाषा में लिखने वाले हृदयेश की यह किताब सीधे दिल में उतरने की सामर्थ्य रखती है। भाषा की कलाबाजियाँ लेने वाले लेखकों की भाषा में यह सामर्थ्य नहीं हुआ करता है।

पुस्तक : जोखिम (आत्मकथा)
लेखक : ह्रदयेश
प्रकाशन : किताबघर प्रकाशन
मूल्य : 395 रुपए

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन्फ्लेमेशन बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आपको डायबिटीज नहीं है लेकिन बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल?, जानिए कारण, लक्षण और बचाव

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जानिए उनके जीवन की रोचक बातें

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

क्यों फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये महिला, रोज 600 किमी सफर तय कर बनीं वर्क और लाइफ बैलेंस की अनोखी मिसाल

सभी देखें

नवीनतम

एग्जाम की तैयारी के लिए ये हैं मेजिकल टिप्स, नहीं भूलेंगे बार-बार और बना रहेगा आत्मविश्वास

छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की 5 घटनाएं जानिए

हिन्दी नवगीत : मन वसंत

पीरियड्स की डेट हो जाती है डिले तो इस देसी ड्रिंक से मिलेगी राहत

वर्कआउट के बाद भी बढ़ रहा है वजन? जानिए क्या है वजह