कुछ मिश्री कुछ नीम : काव्य-संग्रह

कागज पर मुक्तक बोलते हैं

Webdunia
स्वाति शैवाल
ND
भावनाओं और विचारों के नन्हे-नन्हे अंश... अपने आप में एक कहानी-सी कहते...। कभी व्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाते तो कभी धीमे से एक नेहभरी आँच जगा जाते...। कभी होली के रंग बिखेरते तो कभी आषाढ़ में बादलों के न बरसने की शिकायत करते...। चन्द्रसेन विराट के मुक्तकों के इस नए संकलन में ऐसे कई मुक्तक आप तक अपनी बात पहुँचाने को बेताब नजर आते हैं।

संकलन का शीर्षक है-'कुछ मिश्री कुछ नीम।' शीर्षक की ही तर्ज पर संकलन को दो भागों में बाँटा गया है। पहला भाग मिश्री पगा है तो दूसरा नीम की तरह थोड़ा कड़वा, लेकिन पते की बात कहता हुआ प्रतीत होता है। यहाँ समाज में नारीत्व के बदलते परिमाण तथा स्त्रीत्व के ठोस, सकारात्मक एवं मजबूत पहलुओं की भी बात की गई है और प्रेम के विभिन्न रंगों को भी शब्द दिए गए हैं।

हिन्दी गीत तथा कविता के क्षेत्र में चन्द्रसेन विराट अनजाना नाम नहीं। यूँ उन्होंने और भी कई विधाओं में रचना सृजन किया है, लेकिन कविताओं और गीतों को कागज पर उकेरने के मामले में वे विशेषतौर पर जाने जाते हैं। संकलन में स्थित मुक्तक स्वयं इसकी बानगी है। देखिए-

शब्द के तापघर में रहते हैं
दर्द आदर के साथ सहते हैं
छटपटाते हैं हम कई दिन तक
तब कहीं एक शेर कहते हैं।

ठीक इसी प्रकार बारिश से सूख रही धरती और कंठों की बात करते हुए वे कहते हैं-

प्यासे कंठों को परस जा पानी
कबसे रूठा है, हरस जा पानी
सूखा आषाढ़ न जाए अब तो
खूब जम-जम के बरस जा पानी

उक्त दोनों ही मुक्तक मिश्री वाले खाते के हैं, जो प्रेम के उछाह से लेकर विछोह की उदासी तक की कहानी कहते हैं। इसके बाद नीम वाले हिस्से में आते हैं कुछ कटाक्ष और तीखे तेवर, जो दुनिया के असली चेहरे को दिखाते हैं और दुनियावी किस्सों की असलियत बखान करते हैं। बानगी देखिए-

हमको खतरे से सावधान करे
हर समस्या का हल प्रदान करे
कोई धन्वंतरि बने अब तो
देश के रोग का निदान करे

बढ़ते शहर और उजड़ते जंगलों के बीच भागते इंसान की भी व्यथा सुनिए-

रोजमर्रा के सपन बुनता है
शहरी, पैसे का गणित गुनता है
कूक कोयल की कहाँ शहरों में
चीख हॉर्नों की विवश सुनता है

नारी की प्रशंसा में कहा मुक्तक भी देखिए-

अपनी निजता की खुद विधायक है
वह हुनरमंद और लायक है
आज जीवन के मंच पर नारी
नायिका नहीं है, नायक है

कुल मिलाकर ये मुक्तक इतनी गहराई भरी बात कह जाते हैं कि पूरी कविता पर भारी पड़ जाते हैं। यही इनकी खूबसूरती है।


पुस्तक- कुछ मिश्री कुछ नीम
लेखक- चन्द्रसेन विराट
प्रकाशक- समान्तर पब्लिकेशन, तराना (उज्जैन)
मूल्य- 250 रु.

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

वैलेंटाइन डे डेट से पहले dull लग रही है स्किन? सिर्फ 5 मिनट में पाएं पार्लर जैसा ग्लो

इस बार वेलेंटाइन पर अपनी पार्टनर को दें हेल्थ केयर से जुड़े ये खास गिफ्ट्स

valentine day 2025: नई-नई हुई है शादी तो ऐसे बनाएं वेलेंटाइन डे को खास

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

सभी देखें

नवीनतम

छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम और गौरवशाली इतिहास का दर्शन कराते हैं महाराष्ट्र के ये किले, परिवार के साथ जाएं घूमने

आखिर क्यों खूबसूरत बने रहने के लिए जरूरी है कोलाजन, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं शरीर में प्राकृतिक तरीके से कोलाजन

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन पर कुछ ऐसे सजाएं अपना घर, रोमांटिक डेट के लिए कहीं ओर नहीं जाने का करेगा मन

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

Valentine Day Special : वेलेंटाइन डे, प्यार तब होगा सफल जब राशि होगी मैच