हमारा शहर उस बरस

राजकमल प्रकाशन

Webdunia
पुस्तक के बारे में
ND
ND
आसान दिखने वाली मुश्किल कृति हमारा शहर उस बर स में साक्षात्कार होता है एक कठिन समय की बहुआयामी और उलझाव पैदा करने वाली डरावनी सच्चाइयों से। बात उस बरस की है, जब 'हमारा शहर' आए दिन सांप्रदायिक दंगों से ग्रस्त हो जाता था। आगजनी, मारकाट और तद्जनित दहशत रोजमर्रा का जीवन बनकर एक भयावह सहजता पाते जा रहे थे। कृत्रिम जीवन शैली का यों सहज होना शहरवासियों की मानसिकता, व्यक्तित्व बल्कि पूरे वजूद पर चोट कर रहा था।

औपन्यासिक शिल्प में समय और समाज की सच्चाइयों को ढालने का एक जबर्दस्त प्रयोग गीताजंलि श्री ने हमारा शहर उस बर स में किया है जिसे पढ़कर रोमांचित हुए बिना कोई रह नहीं सकता- चाहे वह किसी भी विचारधारा का हो।

पुस्तक के चुनिंदा अंश
* उस बरस भगवानों की बकायदा खेती हुई। बीज लगे, जिनके ऊपर अँगुल भर मूर्तियाँ रखी गईं, देवी जगदंबे की। और जब धरती को फाड़कर पौधा और देवी प्रकट हुए तो 'जै जगदंबे' से लाउडस्पीकर झनझनाने लगे। ऐसे कि दीवारें हिल गई, गिरजों और मस्जिदों की नीवें हिल गईं। ....नीवें तो मंदिरों की भी हिलीं।...जिस तरह मुल्क में ईटें टूटी, उससे तो शायद सच यह है कि नींव तो मुल्क की हिली। धूल के गुबार थे, हौलजदा भीड़ की कुचलमकुचलाई थी, लाठी-पत्थरों की बारिश थी।
**** *
* 'जिन्होंने बँटवारा देखा, उनसे हम ये बात नहीं कर सकते। जिनके मकान, जमीन सब उधर रह गए हो ...' बात सबसे कर रहे हैं पर जब न तब हनीफ की तरफ देखते हैं, मानो बस उसी से कह रहे हैं। ना जाने कितनी बार हुड़क-सी उठती है इस दिल में कि जाकर देखूँ तो कि किस मियाँ की औलाद ने हमारे पुश्तैनी मकान पर कब्जा जमा रखा है। घर होगा उनके लिए हमारा तो जिगर का टुकड़ा है।
**** *
*लाउडस्पीकरों की बिक्री और बढ़ी होगी, क्योंकि पुलिस भी उनका जोरों से इस्तेमाल करने लगी थी। उसके ऐलान दूर-दूर तक गूँजते। ऐलान क्या खबरदारी थी। खबरदार, जो किसी लावारिस पड़ी चीज को छुआ। कोई संदिग्ध पैकेट दिखे तो तुरंत बॉम्ब स्क्वॉड को सूचित करें। बच्चों को अकेले ना घूमने दें। खिलौने, रेडियो कुछ तन्हा पड़े मिलें तो खुद भी बचिए, बच्चों को भी दूर रखिए। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बसों, ट्रेनों, टिकट घरों, जहाँ-तहाँ 'खबरदार-खबरदार' के पोस्टर चीखते थे।
*****

समीक्षकीय टिप्पणी
सांप्रदायिक दंगों पर केन्द्रित गीतांजलिश्री का यह उपन्यास दंगाग्रस्त क्षेत्र, उसके दहशत, उसके सवालात, उसकी उलझनें व उसके सरोकारों को रेखांकित करता है। एक ऐसी आततायी आपात स्थिति जिसका हल तत्काल तलाशना जरूरी होता है। मगर स्थिति बेकाबू रहती है, जिससे कोई हल नहीं निकलता।

शहर 'यहाँ जलें या वहाँ' लोग 'इधर के मरे या उधर के', तसल्ली 'न इनको मिल पाती है और ना उनको'। बेहद रोचक ढंग से दंगों की मानसिकता को उकेरती हुई इस पुस्तक ने मानवता के आगे कई दहला देने वाले सवाल खड़े कर दिए हैं। निश्चित रूप से एक दिलचस्प और पठनीय उपन्यास है- ' हमारा शहर उस बरस'।


उपन्यास : हमारा शहर उस बरस
लेखक : गीताजंलि श्री
प्रकाशक : राजकमल प्रकाशन
मूल्य : 125(पेपरबैक)

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

प्रयागराज की बेटी ने लहराया बैंकॉक के आसमान में महाकुंभ का झंडा!

भारत की पवित्र नदियों पर रखिए अपनी बेटी का नाम, मीनिंग भी हैं बहुत खूबसूरत

सर्दियों में सुबह सुबह अचानक जी घबराने लग जाए तो ये करें

क्या आपके मुन्ने की भी है रजाई से लड़ाई, जानिए ठंड में क्यों नहीं ओढ़ते हैं बच्चे

क्या सुबह के मुकाबले रात में ज्यादा बढ़ता है ब्लड प्रेशर? जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

Republic Day Wishes 2025 : भारत की विविधता, एकता और लोकतंत्र को दर्शाने वाले 10 देशभक्ति कोट्स

तिल संकटा चौथ पर कौन सा प्रसाद चढ़ाएं श्रीगणेश को, जानें तिल का महत्व और भोग की विधि

Saif Ali Khan Attack with Knife: चाकू के वार से गले की नसों पर हमला, जानिए कितना है खतरनाक?

पीरियड्स में महिला नागा साधु कैसे करती हैं महाकुंभ में स्नान, ये हैं नियम

76th Republic Day : गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन में निबंध