पुस्तक समीक्षा : भारत का असली इतिहास

डॉ. प्रवीण तिवारी
"भारत का असली इतिहास"... यह शीर्षक है, हाल ही में श्री पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित की गई एक पुस्तक का। इस पुस्तक का संपादन टीवी पत्रकार डॉ. प्रवीण तिवारी ने किया है। इस पुस्तक के बारे में प्रवीण ने बताया कि यह इतिहास की जिल्द से बाहर हुए कई पन्नों को एक बार फिर से संजोने का एक प्रयास है।
 
 उन्होंने इस पुस्तक के बारे में बताया कि एक सोझी समझी रणनीति के तहत मुगलों और अंग्रेजों ने भारत की पराजय का एक झूठा इतिहास लिखा। अखंड भारत के वैश्विक सनातन धर्म के इतिहास और आक्रांताओं के प्रादुर्भाव को सही तरीके से नहीं रखा गया, तो हमारी बची कुची संस्कृति और धरोहर भी हाथ से निकल जाएगी। जो कभी योद्धा थे उन्हें अछूत बना दिया गया। इतिहास को परतंत्र कर दिया गया और नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों में मौजूद विज्ञान और साहित्य को लूट कर उसका अनुवाद कर विदेशियों ने अपनी रचनाऐं लिख डालीं।
 
विदेशी आक्रांताओं के यहां पैर जमा लेने के बावजूद मध्यकालीन भारत के नेपोलियन कहे जाने वाले महाराजा हेमचन्द्र विक्रमादित्य जैसे कई योद्धाओं ने बलिदान देकर इस धरोहर को बचाए रखा, लेकिन ऐसे योद्धाओं को जानबूझकर इतिहास की जिल्द से बाहर का पन्ना बना दिया गया। आर्थिक और सामाजिक विचारक मनु को राजनीति के लिए इस्तेमाल किया गया, लेकिन उनके बारे में किसी को रत्ती भर भी जानकारी नहीं। ऐसे ही भारत की अनुपम विज्ञान यात्रा या पाश्चात्य विज्ञान बनाम भारतीय विज्ञान पर किसी ने ध्यान नहीं दिया जबकि सत्य यह है कि आधुनिक विज्ञान पूरब में ही जन्मा था।
 
वैदिक विज्ञान में माइक्रोबायोलॉजी और मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ सस्टेनेबल एग्रीकल्चर की संकल्पना ही गोकृषि से निकली थी और इसी तरह सबके कल्याण के लिए भारतीय धातुकर्म की परंपरा बनी थी। दुनिया को गणित के साथ साथ कालगणना सिखाने वाली समृद्ध धरोहर इसी पावन भारत भूमि की है। भारतीय रसायनशास्त्री सोना बनाना जानते थे, तो भारतीय विमानशास्त्र भी कल्पना ना होकर एक सच्चाई है। हजारों वर्ष पूर्व भी हम विद्युत का उपयोग करते थे और हमारे मंदिर सत्ताओं के लिए आर्थिक केंद्र थे। अपने गौरवशाली इतिहास को जानना ही उसे समृद्ध करने का एक मात्र तरीका है। यह पुस्तक देश के कई प्रतिष्ठित पत्रकारों, लेखकों, इतिहासकारों और शोधार्थियों के इतिहास की जिल्द से बाहर हुए इसी गौरवशाली इतिहास को पुनः सहेजने का प्रयास है।
 
पुस्तक करीब 250 पेजों की है और इसकी कीमत भी इतनी ही रखी गई है। पुस्तक में श्रीवर्धन त्रिवेदी, केपी सिंह, राधेश्याम राय, श्रीराम तिवारी, विजय शंकर तिवारी जैसे लोगों ने भी संपादकीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि में कम करना चाहते हैं वजन, तो भूलकर भी ना खाएं ये 6 चीजें

Chaitra navratri diet: नवरात्रि में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें सही डाइट टिप्स

डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकते हैं नवरात्रि व्रत में खाए जाने वाले ये 7 सुपर फूड, सेहत को मिलते हैं अनगिनत फायदे

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

चैत्र नवरात्रि में घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए करिए ये सरल उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

सभी देखें

नवीनतम

काली हूं, पर कमजोर नहीं; IAS शारदा मुरलीधरन ने रंगभेद की कब्र खोद डाली

क्यों एक महिला IAS ने माँ से कहा था; मुझे पेट में रख कर फिर से गोरा बना सकती हो?

घर की लाड़ली के लिए मां दुर्गा के 9 कल्याणकारी नाम

गुड़ीपड़वा पर बनाएं ये 5 खास व्यंजन, नोट करें रेसिपी

अगर दिख रहे हैं ये लक्षण तो समझ जाइये आपके शरीर को है डिटॉक्स की जरूरत

अगला लेख