Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन कहानियों को पढ़कर अतीत में चला जाएगा पाठक

हमें फॉलो करें इन कहानियों को पढ़कर अतीत में चला जाएगा पाठक
, सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (12:21 IST)
इमरान अली की किताब 'एक पल ये भी' कहानियों का संकलन है। इसमें कुल 7 कहानियां हैं। लेखक ने बेहद ही मासूमियत से यह कहानियां लिखी हैं। इसे एक तरह संस्‍मरणात्‍मक दस्‍तावेज भी कह सकते हैं, क्‍योंकि जो कहानियां इसमें शामिल की गई हैं, उन्‍हें लेखक ने अपने आसपास से और मिलने-जुलने वाले लोगों के जीवन से ही उठाई है।

कहानियों के प्‍लाट में भावुक तरह से पात्रों के सुख-दु:ख को साझा किया गया है। लेखक फिल्‍म निर्देशन से भी जुड़े रहे हैं इसलिए उनकी कहानियों में कई जगह दृश्‍य भी आते हैं। उनकी एक कहानी 'चित्रकूट एक्‍सप्रेस' में कई जगहों का जिक्र है। इस कहानी के पात्र भी काफी मैच्‍योर हैं।

लेखक ने इंदौर में रहकर पढ़ाई की है इसलिए उनकी इस किताब की कई कहानियों में इंदौर शहर का भी जिक्र आता है। उनकी कहानी 'भंवरकुआं' में इंदौर का जिक्र है। लेखक अपनी इस किताब के बारे में दावा करते हैं कि इसमें कोई भी कहानी बनावटी नहीं है और सभी कहानियां वास्‍तविक हैं और जिन्‍हें पढ़कर पाठक अपने अतीत और भविष्‍य की घटनाओं में गोते लगाएगा।
 
किताब : एक पल ये भी
लेखक : इमरान अली
प्रकाशक : यूनिवर्सल बुक्‍स
कीमत : 100 रुपए    

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त (30 दिसंबर से 5 जनवरी 2020 तक)